मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 44वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. राजस्‍थान रॉयल्‍स की कोशिश लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी जबकि मुंबई इंडियंस अपने अंकों का खाता खोलने को बेकरार होगी. इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच बेहद खास है. क्योंकि इस मैच के जरिए संजू सैमसन की अगुवाई वाली यह टीम इस दुनिया से हाल ही में रुखसत हुए दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देगी.

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान टीम बेहतरीन फॉर्म में है. उसके पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं. अब तक राजस्थान टीम ने मौजूदा आईपीएल 2022 सीजन में 8 मैच खेले, जिसमें 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं. राजस्थान टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. राजस्थान टीम ने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम लगातार 8 मैच हारकर आखिरी स्‍थान पर है. संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और वो अपनी विजयी लय बरकरार रखना चाहेगी. वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है और इससे उसके फॉर्म के बारे में सब पता चलता है.

इसे भी पढ़ें – सुनील गावस्कर ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ, कहा- गुण दिखा रहे हैं पांड्या, इसलिए अच्छा कर रही है GT…

मुंबई इंडियंस को इस सीजन के बाद कई सवालों के जवाब देना है. क्‍या इशान किशन पर लगाई मोटी राशि का फैसला सही था. क्‍या टिम डेविड को बाहर बैठाकर रखने का फैसला सही था. क्‍या जोफ्रा आर्चर पर पैसे बहाने का फैसला सही था. क्‍या किरोन पोलार्ड को खराब प्रदर्शन के बावजूद प्‍लेइंग 11 में बरकरार रखना सही फैसला था. रोहित शर्मा के फॉर्म में गिरावट क्‍यों आई. ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनका मुंबई इंडियंस को जवाब देना है. वहीं अगर उसके प्‍लेइंग 11 की बात करें तो रोहित शर्मा कह चुके हैं कि वह खिलाड़ी को पूरा मौका देना चाहते हैं. इसलिए एक या दो बदलाव की उम्‍मीद की जा सकती है.

मुंबई फ्रेंचाइजी ने शेयर किया शेन वॉर्न की फोटो

इस बात की जानकारी मुंबई फ्रेंचाइजी ने शेन वॉर्न की फोटो शेयर करते हुए दिया है. इसे राजस्थान फ्रेंचाइजी ने रीट्वीट किया है. इसके लिए टीम ने खास जर्सी लॉन्च की है. इसका कलर तो टीम की पुरानी जर्सी जैसा ही होगा. लेकिन इसके कॉलर पर SW-23 लिखा रहेगा. यानी शेन वॉर्न और 23 उनका जर्सी नंबर. IPL टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 से हुई थी. तब राजस्थान रॉयल्स की कमान शेन वॉर्न ने ही संभाली थी. पहले सीजन में राजस्थान टीम को अंडरडॉग समझा गया था, लेकिन वॉर्न ही थे, जिन्होंने इस टीम को चैम्पियन बनाया था. राजस्थान अपने आईपीएल इतिहास में अब तक बस वही एक खिताब जीत सकी है. इस टीम को अपने दूसरे खिताब की तलाश है.

वॉर्न के लिए स्टेडियम में खास गैलरी हुई तैयार

राजस्थान रॉयल्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न के भाई जेसन को भी न्यौता दिया है और वो मुंबई-राजस्थान के बीच आज शाम डीवाय पाटिल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के दौरान मौजूद रहेंगे. इस स्टेडियम में शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देने के लिए स्पेशल एरिया बनाया गया है. जहां उनकी तस्वीरें लगाई गईं हैं और जो भी दर्शक मैच देखने स्टेडियम में आएगा, उसे इसे देखने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से 4 मार्च को थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था. 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई थी. इसी मैदान पर अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया और यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. शेन वॉर्न ने 2007 में तत्कालीन विश्व रिकॉर्ड 708 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वॉर्न ने अक्सर खुद को एक साधारण ऑस्ट्रेलियाई के रूप में वर्णित किया, जिसे बीयर पीना और मजाक करना पसंद था.

इसे भी पढ़ें – जल्द आने वाला है Mirzapur का तीसरा पार्ट, शो के इस स्टारकास्ट ने फोटो शेयर कर किया खुलासा…

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

मुंबई इंडियंस की संभावित प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन, डेवाल्‍ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, डेनियल सेम्‍स, जयदेव उनादकट, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह और राइली मेरेडिथ.

राजस्‍थान रॉयल्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11 – जोस बटलर, देवदत्‍त पडिक्‍कल, संजू सैमसन (कप्‍तान), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, प्रसिद्ध कृष्‍णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.