Rajasthan RPSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वर्ष 2026 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों को तैयारी का स्पष्ट रोडमैप मिल गया है और परीक्षा की अनिश्चितता खत्म हो जाएगी।

2026 की परीक्षाओं का आगाज 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 से होगा। इसके बाद जनवरी से नवंबर तक कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां तय कर दी गई हैं। इसके अलावा अप्रैल से दिसंबर के बीच 5 तिथियां संभावित परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, ताकि किसी नई भर्ती या तकनीकी कारण से बदलाव होने पर परीक्षा में रुकावट न आए।
आयोग ने पारदर्शिता और आधुनिक प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में लेक्चरर (आयुर्वेद) परीक्षा 12 जनवरी और सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) परीक्षा 1 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित करने का प्रस्ताव है। आयोग द्वारा पहले भी 2012 से 2018 तक 160 परीक्षाएं ऑनलाइन सफलतापूर्वक कराई गईं हैं।
RPSC अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू के अनुसार, समय से पहले कैलेंडर जारी करने का उद्देश्य अभ्यर्थियों को योजना बनाने का पर्याप्त समय देना है। इससे उम्मीदवार निर्धारित समय में अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं।
जनवरी से दिसंबर तक डिप्टी कमांडेंट से लेकर संरक्षण अधिकारी भर्ती तक सभी संभावित परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इसमें विभागों की अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के साथ आरक्षित तिथियां भी शामिल हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा कार्यक्रम भर्ती विज्ञापनों के अनुसार समय-समय पर अपडेट किया जाएगा और विस्तृत शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

