Rajasthan Teacher Salary: जयपुर. राजस्थान में पंचायतीराज के 20 हजार शिक्षक वेतन के मोहताज हो गए है. आलम ये है कि शिक्षकों को अब तक मार्च माह का वेतन नहीं मिला है.
अधिकारियों के मुताबिक पंचायतीराज विभाग के पास पीडी हैड के बजट का अभाव है. यह बजट फरवरी तक का ही था. अब मार्च महीने के वेतन के लिए बजट ही नहीं है. अब अगर पीडी बजट का इंतजाम नहीं हुआ तो शिक्षकों के सामने अप्रैल के वेतन का भी संकट खड़ा हो सकता है.
वेतन के अभाव में शिक्षकों के सामने लोन की किस्त चुकाने, बच्चों की फीस भरने, टीडीएस जमा कराने और घर खर्च चलाने के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. कई ब्लॉक ऐसे हैं जहां पहले ही पीडी खाते में अधिक बजट था.
इस कारण ऐसे ब्लॉकों में तो शिक्षकों को वेतन का भुगतान हो गया, लेकिन कई ब्लॉकों में या तो बजट ही नहीं है. या बजट की कमी के कारण सभी शिक्षकों को वेतन का भुगता नहीं हुआ. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को वेतन दिलाने के लिए मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और वित विभाग को पत्र लिखा गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bhagalpur News: पांच चरणों में संपन्न होगा पैक्स चुनाव, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
- श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं हरिनी अमरसूर्या, राजनीतिक कॅरियर सिर्फ 5 साल का, दिल्ली से गहरा रिश्ता
- यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
- छात्राओं को देख मंत्री ने रुकवाया काफिला, पैदल चलने की पूछी वजह, बच्चियों की शिकायत सुनकर किया ये वादा, Video Viral
- आजादी के 76 साल बाद भोरे विधानसभा की मिट्टी पर लगेगा कोई प्लांट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन करेंगे लोकापर्ण