Rajasthan To New America Bus: जोधपुर: राजस्थान के फलोदी जिले में बसा लोर्डियां गांव अपनी अनूठी पहचान के कारण ‘न्यू अमेरिका’ के नाम से मशहूर है। जोधपुर से मात्र 120 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव मेहनत, ईमानदारी और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इतना ही नहीं, यहाँ के लिए बस में ‘न्यू अमेरिका’ का टिकट माँगने पर कंडक्टर आपको सीधे इस गांव का टिकट दे देगा, जो इसकी क्षेत्रीय लोकप्रियता को दर्शाता है।

लोर्डियां के लोग एक-दूसरे के सहारे के लिए जाने जाते हैं। चाहे घर बनाने का काम हो या खेती-बाड़ी, ग्रामीण हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हैं। पहले खेती से समृद्धि के दिनों में लोग निःशुल्क एक-दूसरे के खेतों में मदद करते थे, और यह परंपरा आज भी जीवित है। यह एकता इस गांव को और भी खास बनाती है।
कैसे पड़ा ‘न्यू अमेरिका’ नाम?
साल 1951 में होली के मौके पर लोर्डियां में आयोजित एक ऐतिहासिक मुशायरे ने इस गांव को नई पहचान दी। मुशायरे में दो समूहों ने हिस्सा लिया, जिनमें से एक ने गांव का नाम ‘न्यू अमेरिका’ और दूसरे ने ‘लालचीन’ रखा। समय के साथ ‘लालचीन’ नाम गायब हो गया, लेकिन ‘न्यू अमेरिका’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इस तरह 300 साल पुराने इस गांव को नया नाम और नई तस्वीर मिली।
लोर्डियां की मिट्टी में मेहनत, एकता और सादगी की खुशबू बसी है। यह गांव न केवल अपनी आत्मनिर्भरता के लिए, बल्कि सामुदायिक सहयोग और सौहार्द के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। ‘न्यू अमेरिका’ की यह कहानी हर उस व्यक्ति को आकर्षित करती है जो मेहनत और भाईचारे की जीवंत मिसाल देखना चाहता है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़िया स्वाद से महक उठा केवड़िया : गुजरात में छत्तीसगढ़ के पर्यटन और संस्कृति की गूंज, मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्टॉल का किया अवलोकन
- प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध, हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने भी किया प्रदर्शन, कहा- हमें शराब नहीं शिक्षा दो, हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का भिक्षा दो…
- हम PM ताकाइची की गंदी गर्दन काट देंगे… ताइवान को लेकर चीन की जापान को खुली धमकी ; जापान में हड़कंप
- Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE: एनडीए की सरकार बनने के संकेत, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका
- IIT में पढ़ रहे छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
