प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग जल्द एक नई पहल करने जा रहा है. इसके अलावा सरकार आरटीडीसी (RTDC) के बंद पड़े और घाटे में चल रहे होटलों को ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट के आधार पर टेंडर पर दिए जाने के मूड में है. इस नवाचार के तहत प्रदेश सरकार यहां आने वाले पर्यटकों को अब RTDC की ओर से टैक्सी भी उपलब्ध कराएगी. साथ ही जिन शहरों और पर्यटन स्थलों पर हेलीपैड की सुविधा है वहां सैलानियों को हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
दरअसल, बुधवार को चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में आरटीडीसी (RAJASTHAN TOURISM DEVELOPMENT CORPORATION LTD) की बोर्ड मीटिंग हुई. इसमें पर्यटन सचिव गायत्री राठौड़, आरटीडीसी के MD विजय पाल सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. चेयरमैन ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग दो नवाचार करने जा रहा है.
पर्यटकों को टैक्सी और हेलीकॉप्टर की सुविधा
विभाग के इन दो नवाचारों में पहली प्राथमिकता है सैलानियों को टैक्सी उपलब्ध कराना. यानी अब पर्यटकों को आरटीडीसी की ओर से टैक्सी उपलब्ध कराई जाएगी. जयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग पर्यटन स्थलों के लिए ये टैक्सियां उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही RTDC हेलीकॉप्टर सेवा की भी शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत जहां-जहां सरकार के हेलीपैड बने हुए हैं, उन पर्यटन स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :
- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिला तस्कर की 35 लाख से अधिक की संपत्ति होगी फ्रिज, सफेमा कोर्ट ने जारी किया आदेश
- ‘MP के जन-जन को सुखी और समृद्ध देखना चाहता हूं’, CM डॉ मोहन बोले- सुशासन के जरिए लोक कल्याण सरकार का मूल ध्येय, नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश
- MP के 2 खिलाड़ियों को मिलेगा ‘अर्जुन अवार्ड’: खेल मंत्री ने दी बधाई, कहा- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को किया गौरवान्वित
- Mahakumbh 2025: संगमनगरी में 9 साल के नागा साधु को देख लोग रह गए हक्का-बक्का, अपने जीवन को लेकर बताई चौंका देने वाली बातें…
- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में ब्रजेश ठाकुर समेत तीनों आरोपी बरी, 11 महिलाओं और 4 बच्चों को गायब करने का था आरोप, 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला