Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज, 31 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी अपना दूसरा पूर्ण बजट प्रस्तुत करेंगी। इस सत्र में कई अहम विधेयक लाए जाने की संभावना है।

विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जिले रद्द करने, स्कूल बंद करने समेत विभिन्न फैसलों पर सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की चेतावनी दी है। विपक्ष का कहना है कि वे सरकार के “जन-विरोधी” फैसलों का पुरजोर विरोध करेंगे और पिछली सरकार की योजनाओं को बंद किए जाने का मुद्दा उठाएंगे।
विधानसभा में उठेंगे बड़े मुद्दे
कांग्रेस ने सत्र के दौरान सदन में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कानून-व्यवस्था, किसानों को समर्थन मूल्य, और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार की गई है। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को रद्द करने के प्रस्ताव पर सकारात्मक चर्चा हो चुकी है और इसे जल्द सदन में रखा जा सकता है।
नए विधायकों को मिलेगा मौका
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सत्र शुरू होने से पहले विधायकों को विधानसभा में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और सदन में स्वस्थ परंपराओं को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नए विधायकों को बोलने का पूरा अवसर मिलेगा और वरिष्ठ विधायकों के अनुभवों से सीखने का भी मौका दिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: निजी ऑपरेटर्स ने खोला मोर्चा…आज से स्लीपर बसों का चक्काजाम
- टीबी मुक्त ग्राम पंचायत : छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय सम्मान, अब तक 4106 ग्राम पंचायतें हुए टीबी मुक्त …
- UP Vidhansabha Monsoon Session 2025 : 11 अगस्त से होगी सत्र की शुरुआत, विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
- राजधानी के पॉश इलाके में सड़क पर सांप और नेवले की रोमांचक लड़ाई, देखने के लिए रोड पर लगा जाम, VIDEO हुआ वायरल
- NEET UG 2025 की काउंसलिंग 29 जुलाई से, छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू