Rajasthan Vidhansabha Budget Session: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र दो दिन के अवकाश के बाद आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगा। इसमें कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा, सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

शून्यकाल में उठेंगे अहम मुद्दे
इसके बाद शून्यकाल में विभिन्न ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे:
- विधायक गुरवीर सिंह ड्रग विभाग में अनियमितताओं और अवैध दवाओं की बिक्री का मुद्दा उठाएंगे।
- विधायक रविंद्र भाटी सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक और हेल्पर्स के मानदेय पर शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
विधेयकों और रिपोर्टों का होगा प्रस्तुतिकरण
15वीं विधानसभा के छठे सत्र में पारित विधेयकों और राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त बिलों को सदन में पेश किया जाएगा। सहकारिता मंत्री राज्य सहकारी मुद्रणालय, राज्य सहकारी बैंक और अन्य संस्थाओं की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ऊर्जा मंत्री विद्युत वितरण प्रबंध और अजमेर विद्युत निगम की वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखेंगे।
अनुदान मांगों पर चर्चा और बजट सत्र की दूसरी अवस्था
आज सदन में गृह विभाग और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी और इसे पारित कराया जाएगा। विधायक अमीन कागजी किशनपोल क्षेत्र में सीवर लाइन कार्य में अनियमितताओं को लेकर याचिका दायर करेंगे। इसके बाद वर्ष 2025-26 के बजट की दूसरी अवस्था के तहत अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा : कांग्रेस करेगी महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ और मोबाइल ऐप लॉन्च
- पीएम मोदी संग सीएम धामी की कैमिस्ट्री का कमाल: निवेश के मामले में उत्तराखंड ने लगाई ऊंची छलांग, केंद्रीय गृहमंत्री ने जमकर की सराहना
- मोतिहारी: चंचल बाबा ने PM मोदी को दिया विश्व गुरु बनने का आशीर्वाद, कहा- वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं
- 57 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड डिग्रीधारी करेंगे प्रदर्शन, छपवाया अनोखा वैवाहिक आमंत्रण पत्र
- जहां कभी था माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर, वहां अब बज रही स्कूल की घंटियां…