Rajasthan Vidhansabha Budget Session: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र दो दिन के अवकाश के बाद आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगा। इसमें कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा, सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

शून्यकाल में उठेंगे अहम मुद्दे
इसके बाद शून्यकाल में विभिन्न ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे:
- विधायक गुरवीर सिंह ड्रग विभाग में अनियमितताओं और अवैध दवाओं की बिक्री का मुद्दा उठाएंगे।
- विधायक रविंद्र भाटी सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक और हेल्पर्स के मानदेय पर शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
विधेयकों और रिपोर्टों का होगा प्रस्तुतिकरण
15वीं विधानसभा के छठे सत्र में पारित विधेयकों और राष्ट्रपति की मंजूरी प्राप्त बिलों को सदन में पेश किया जाएगा। सहकारिता मंत्री राज्य सहकारी मुद्रणालय, राज्य सहकारी बैंक और अन्य संस्थाओं की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ऊर्जा मंत्री विद्युत वितरण प्रबंध और अजमेर विद्युत निगम की वार्षिक रिपोर्ट सदन में रखेंगे।
अनुदान मांगों पर चर्चा और बजट सत्र की दूसरी अवस्था
आज सदन में गृह विभाग और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी और इसे पारित कराया जाएगा। विधायक अमीन कागजी किशनपोल क्षेत्र में सीवर लाइन कार्य में अनियमितताओं को लेकर याचिका दायर करेंगे। इसके बाद वर्ष 2025-26 के बजट की दूसरी अवस्था के तहत अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी दी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025 से पहले आई बुरी खबर! शुभमन गिल इस टूर्नामेट से वापस लेंगे नाम?
- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस नहीं होने से स्ट्रैचर पर मरीज को ढकेल कर ले जाने के लिए परिजन हुए मजबूर…
- एमपी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 5 करोड़ का सोना चोरी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, दुकान का ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड
- इस रियलिटी शो में नजर आएंगे Arjun Bijlani, इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो शेयर कर दिया था हिंट …
- ‘भारत-पाक संघर्ष में कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं’, बिना नाम लिए एस जयशंकर की Trump को दो टूक