Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मानसून अब आफत बनता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सावन का दूसरा दिन भी कई जिलों में झमाझम बरसात के नाम रहा। झालावाड़, धौलपुर, करौली, अलवर समेत कई जगह तेज बारिश हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा, जिससे सड़कें पानी में डूब गईं।

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग जयपुर ने रविवार के लिए 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट लागू है। अगले तीन घंटों में मौसम और बिगड़ने के संकेत हैं।
गर्मी से बेहाल श्रीगंगानगर
राज्य में जहां ज्यादातर इलाकों में बारिश से राहत है, वहीं श्रीगंगानगर में अभी भी पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा। माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जानें प्रमुख जिलों का तापमान
- जयपुर: 25.0°C
- अजमेर: 22.2°C
- अलवर: 26.0°C
- सीकर: 22.5°C
- कोटा: 26.0°C
- बाड़मेर: 23.4°C
- जैसलमेर: 23.7°C
- जोधपुर: 23.4°C
- श्रीगंगानगर: 26.3°C
- सिरोही: 19.7°C
- दौसा: 26.2°C
अगले 3 घंटे बेहद अहम
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले तीन घंटों में सिरोही, जालौर, भरतपुर, दौसा, करौली जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। इन इलाकों में तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 किमी/घंटा तक की हवा चलने की आशंका है।
वहीं जयपुर, अलवर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर सहित 15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- Cheteshwar Pujara Retire: 102 शतक, 3 तिहरे शतक, तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले पुजारा ने करियर में बनाए इतने रन…
- India Project-75: भारत के प्रोजेक्ट-75 से चीन-पाक में मची सनसनी; जर्मनी के साथ करेगी 70,000 करोड़ की डील
- अयोध्या के राजा का निधन : सीएम योगी ने जताया शोक, ‘मुखिया’ को दी श्रद्धांजलि
- Bilaspur News Update: हाईकोर्ट ने रद्द किया रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर, एयरपोर्ट रोड से हटाया अतिक्रमण, अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोजर
- महाकाल के दर पर बॉलीवुड के सितारे: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज से पहले लिया आशीर्वाद