Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मानसून अब आफत बनता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सावन का दूसरा दिन भी कई जिलों में झमाझम बरसात के नाम रहा। झालावाड़, धौलपुर, करौली, अलवर समेत कई जगह तेज बारिश हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी गिरा, जिससे सड़कें पानी में डूब गईं।

ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग जयपुर ने रविवार के लिए 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट लागू है। अगले तीन घंटों में मौसम और बिगड़ने के संकेत हैं।
गर्मी से बेहाल श्रीगंगानगर
राज्य में जहां ज्यादातर इलाकों में बारिश से राहत है, वहीं श्रीगंगानगर में अभी भी पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा। माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जानें प्रमुख जिलों का तापमान
- जयपुर: 25.0°C
- अजमेर: 22.2°C
- अलवर: 26.0°C
- सीकर: 22.5°C
- कोटा: 26.0°C
- बाड़मेर: 23.4°C
- जैसलमेर: 23.7°C
- जोधपुर: 23.4°C
- श्रीगंगानगर: 26.3°C
- सिरोही: 19.7°C
- दौसा: 26.2°C
अगले 3 घंटे बेहद अहम
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले तीन घंटों में सिरोही, जालौर, भरतपुर, दौसा, करौली जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। इन इलाकों में तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 किमी/घंटा तक की हवा चलने की आशंका है।
वहीं जयपुर, अलवर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर सहित 15 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़िया स्वाद से महक उठा केवड़िया : गुजरात में छत्तीसगढ़ के पर्यटन और संस्कृति की गूंज, मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के स्टॉल का किया अवलोकन
- प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध, हाथों में तख्तियां लेकर बच्चों ने भी किया प्रदर्शन, कहा- हमें शराब नहीं शिक्षा दो, हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का भिक्षा दो…
- हम PM ताकाइची की गंदी गर्दन काट देंगे… ताइवान को लेकर चीन की जापान को खुली धमकी ; जापान में हड़कंप
- Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE: एनडीए की सरकार बनने के संकेत, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका
- IIT में पढ़ रहे छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
