Rajasthan Weather: मार्च के महीने में राजस्थान में गर्मी अपने चरम पर पहुंचने लगी है। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कई शहरों में पारा 35 डिग्री से ऊपर रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद हल्की राहत मिल सकती है।

बाड़मेर में झुलसाने लगी गर्मी

सोमवार को बाड़मेर का तापमान 1.1 डिग्री बढ़कर 40.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिससे कुछ शहरों में ठंडक महसूस हुई, जबकि कुछ में गर्मी और बढ़ गई। जयपुर में दिन का तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और रात का 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बारां में सबसे कम 11.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

सोमवार को राजस्थान के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:

  • अजमेर – 35.8°C
  • अलवर – 35.4°C
  • जयपुर – 35.1°C
  • सीकर – 34.0°C
  • कोटा – 36.1°C
  • चित्तौड़गढ़ – 37.9°C
  • बाड़मेर – 40.6°C
  • जैसलमेर – 39.8°C
  • जोधपुर – 38.1°C
  • बीकानेर – 37.5°C
  • चूरू – 36.5°C
  • श्रीगंगानगर – 35.9°C
  • माउंट आबू – 26.0°C

48 घंटों बाद मिल सकती है राहत

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक गर्मी बरकरार रहेगी, लेकिन उसके बाद उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हालांकि, मार्च के अंत तक तापमान फिर से 40 डिग्री के पार जा सकता है। अप्रैल और मई में भीषण गर्मी की संभावना जताई गई है। यदि नया एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम बनता है, तो प्रदेश में लू के हालात भी बन सकते हैं।

पढ़ें ये खबरें