Rajasthan Weather: राजस्थान में 25 मई से शुरू हुए नौतपा का असर अब प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कम होता नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते पिछले कुछ दिनों से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह राहत का दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा, क्योंकि 2 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं।

बीते 24 घंटों की बात करें तो शनिवार को जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान नागौर में 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, हवा में नमी की मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के बीच रही।
राज्य के प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: चुरू में 43.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.7 डिग्री, बीकानेर में 42.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, फलोदी में 41.4 डिग्री, और राजधानी जयपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस।
मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार को अगले तीन घंटों के लिए नागौर, जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर, सीकर, चूरू और धौलपुर के आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन, बिजली चमकने और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
2 से 4 जून तक तूफानी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 2 जून से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा, जिसके चलते 2 से 4 जून तक तेज आंधी, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान और बारिश की प्रबल संभावना है। अगले 4-5 दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है। आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में बारिश की संभावना जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- नवा रायपुर से चीन तक – छत्तीसगढ़ में खुला लॉजिस्टिक्स का वैश्विक द्वार
- यश घनघोरिया बनाए गए MP Youth Congress के नए अध्यक्ष, आदेश जारी
- Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर FIR, जानें क्यों मचा हुआ था बवाल, प्रशासन से किए थे ये सवाल
- ‘देश को एकता के सू्त्र में बांधने वाले…’, CM योगी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को किया नमन, कहा- उनका योगदान अतुलनीय
- नई दिल्ली में ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव – 2025 : जनजातीय उद्यमिता और निवेश संवर्धन में छत्तीसगढ़ बना अग्रणी राज्य, स्टार्टअप्स ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव
