Rajasthan weather: राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी के बीच हुई बरसात से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि प्रदेश में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ दिनों से प्रदेश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार सीकर, जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा, नागौर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी को ओलावृष्टि और मेघगर्जन के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं कोटा, बूंदी, बीकानेर, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, पाली और चूरू में Yellow Alert जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण कहीं-कहीं तेज आंधी के साथ ओला गिरने की संभावन है. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है। नागौर, सीकर, जयपुर, अजमेर और पाली में कुछ स्थानों पर तूफान के साथ ओलावृष्टि तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसी के साथ दौसा, अजमेर, जोधपुर, नागौर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में Orange अलर्ट जारी किया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें