Rajasthan Weather News: उत्तर भारत में ठंड अपने चरम पर है और राजस्थान में हालात और भी सख्त हो गए हैं। कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। सीकर के फतेहपुर में पारा -3.4 डिग्री और नागौर में -1.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

राज्य के सात शहरों फतेहपुर, नागौर, पिलानी, सीकर, लूणकरणसर, झुंझुनू और चूरू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
स्कूली बच्चों के लिए बदला शेड्यूल
भीषण ठंड को देखते हुए राज्य के सात जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदलकर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।
शीतलहर का असर बरकरार
मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव बना रहा और मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में -2.0 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य में औसत आर्द्रता 40 से 70 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।
प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान
अजमेर 8.3, भीलवाड़ा 9.0, अलवर 4.0, जयपुर 9.2, पिलानी 1.2, सीकर 1.7, कोटा 11.2, चित्तौड़गढ़ 8.8, बाड़मेर 5.8, जैसलमेर 3.1, जोधपुर 7.5, माउंट आबू 2.5, फलोदी 6.2, बीकानेर 2.8, चूरू 2.0, श्रीगंगानगर 3.6, नागौर -1.0, सिरोही 4.8, फतेहपुर (सीकर) -2.0, दौसा 3.7 और झुंझुनूं में 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
अगले तीन दिन राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 23 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, सिरोही और पाली शामिल हैं।
इन इलाकों में घने कोहरे के साथ गंभीर शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में 13 जनवरी तक और पूर्वी राजस्थान में 14 जनवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- लव के लिए कुछ भी करेगा… मां-बाप को नींद की दवा देकर प्रेमी से मिलती थी लड़की, पिता ने बेटी को रंगे हाथ पकड़ा
- IND vs NZ 1st ODI: Team India ने जीत के साथ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं दूसरी टीमें, सालों तक रहेगा अमर
- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं को दिया प्रेरणा का संदेश
- एक महीने से लापता तीन बुजुर्गों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश
- दिव्यांग दंपति से लाखों की धोखाधड़ी: बिल्डर ने एक ही जमीन को कई लोगों को बेचकर किया फर्जीवाड़ा

