Rajasthan Weather News: राजस्थान में शीतलहर और घने कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के कई शहरों में ठंड ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन तक मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, बल्कि उत्तरी राजस्थान में ठंड और बढ़ सकती है। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की और गिरावट दर्ज होने की संभावना है। दिन और रात दोनों समय गलन बनी रहेगी।

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान दौसा में 3.5 डिग्री और अलवर में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा फतेहपुर में 4.4, नागौर में 4.2, लूणकरणसर में 4.6, जैसलमेर में 4.5, माउंट आबू में 4.8 और सीकर में 5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, झुंझनू, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और फलोदी शामिल हैं।

15 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे

राजधानी जयपुर में भी सर्द हवाओं का असर साफ नजर आ रहा है। यहां अधिकतम तापमान 21.9 और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के करीब 15 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान मात्र 8.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 9.7 डिग्री कम है।

पढ़ें ये खबरें