Rajasthan Weather News: जयपुर. जयपुर संभाग सहित बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग में आंधी और हल्की बारिश से रविवार को मौसम में बदलाव आया. तापमान में गिरावट से करीब 27 जिलों में गर्मी से हल्की राहत मिली.
वहीं, नागौर में बिजली गिरने से एक महिला और जोधपुर में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार को तेज मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश हुई हैं. जोधपुर, बीकानेर संभाग में छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में उदयपुर और जोधपुर संभाग में कुछ भागों में 13 से 15 मई को भी दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश होने और शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तपमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, 15-16 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने से 16 मई से राज्य में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने के आसार हैं.
राजधानी जयपुर में शनिवार रात मौसम बदलाव से चली आंधी के कारण कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज हुई, लेकिन दिन में तेज गर्मी के कारण पारा 40 डिग्री बना रहा. राजसमंद के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटे में दो इंच बारिश हुई.
नागौर के हिरणखुरी गांव में शनिवार देर रात बिजली गिरने से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जोधपुर के लोहावट क्षेत्र के नयाबोरा में शनिवार शाम बिजली गिरने से मासूम भाई बहन की मौत हो गई. गंगानगर- हनुमानगढ़ में आंधी-बारिश के कारण तापमान तीन डिग्री नीचे तक गिरा. करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, अजमेर और भीलवाडा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. फलौदी में शनिवार को सबसे अधिक तापमान 43.2 डिग्री रहा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान
- Delhi Election 2025: नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, कहा- काम के नाम पर वोट दीजिएगा, उनके पास न सीएम है, न विजन है…
- SMC हॉस्पिटल के बेसमेंट में बिना अनुमति संचालित कैंटीन और डाइनिंग एरिया सील, सड़क पर बनाए रैंप को भी निगम की टीम ने तोड़ा