Rajasthan Weather News: जयपुर. जयपुर संभाग सहित बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग में आंधी और हल्की बारिश से रविवार को मौसम में बदलाव आया. तापमान में गिरावट से करीब 27 जिलों में गर्मी से हल्की राहत मिली.
वहीं, नागौर में बिजली गिरने से एक महिला और जोधपुर में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में रविवार को तेज मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश हुई हैं. जोधपुर, बीकानेर संभाग में छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में उदयपुर और जोधपुर संभाग में कुछ भागों में 13 से 15 मई को भी दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश होने और शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तपमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, 15-16 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने से 16 मई से राज्य में एक और नया हीट वेव का दौर शुरू होने के आसार हैं.
राजधानी जयपुर में शनिवार रात मौसम बदलाव से चली आंधी के कारण कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज हुई, लेकिन दिन में तेज गर्मी के कारण पारा 40 डिग्री बना रहा. राजसमंद के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटे में दो इंच बारिश हुई.
नागौर के हिरणखुरी गांव में शनिवार देर रात बिजली गिरने से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जोधपुर के लोहावट क्षेत्र के नयाबोरा में शनिवार शाम बिजली गिरने से मासूम भाई बहन की मौत हो गई. गंगानगर- हनुमानगढ़ में आंधी-बारिश के कारण तापमान तीन डिग्री नीचे तक गिरा. करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, अजमेर और भीलवाडा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. फलौदी में शनिवार को सबसे अधिक तापमान 43.2 डिग्री रहा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 90 लोग हुए गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?
- Donald Trump Oath Ceremony: शपथ के लिए पहुंचे ट्रंप, मस्क समेत दुनिया भर के दिग्गज कैपिटल हिल में मौजूद, देखें Live Video
- खबर का असर: फरियादी को जूता मारने वाले बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित, ज्यादा घूस नहीं देने पर बरसाए थे थप्पड़
- मानसा में तेंदुए के कारण दहशत का माहौल, प्रशासन जुटा तलाश में
- छत्तीसगढ़ : सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पांच आरोपियों को मृत्युदंड और एक को उम्र कैद