Rajasthan Weather Update: दीपावली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा पर राजस्थान का मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और राज्य का मौसम शुष्क और साफ रहेगा। लेकिन दूसरी ओर, बढ़ता वायु प्रदूषण इस खुशनुमा मौसम का मज़ा बिगाड़ रहा है।

तापमान में गिरावट, सर्दी ने दी दस्तक
राजस्थान में दिन का अधिकतम तापमान अब भी 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जबकि रात और सुबह का तापमान लगातार नीचे जा रहा है। जयपुर, सीकर और नागौर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री के बीच दर्ज हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के मध्य तक ठंड का असर और तेज़ हो जाएगा।
दिवाली के बाद प्रदूषण में उछाल
दिवाली के पटाखों, पराली जलाने और वाहनों के धुएं के कारण हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ी है। भिवाड़ी देश के सबसे प्रदूषित शहरों में 8वें स्थान पर है, जहां AQI 332 दर्ज किया गया। यह “बेहद खराब” श्रेणी में आता है और सांस की दिक्कत वाले लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
श्रीगंगानगर का AQI 296, हनुमानगढ़ का 283, भीलवाड़ा का 271 और जयपुर का 257 रहा। इन सभी शहरों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है।
सावधानी ज़रूरी
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सुबह और शाम के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, खासकर बच्चे, बुजुर्ग और सांस या दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोग। बाहर निकलते समय मास्क पहनें और घर के आसपास पौधे लगाकर प्रदूषण कम करने में योगदान दें।
पढ़ें ये खबरें
- दो महिलाओं को बेचने के आरोप से गांव में बढ़ा तनाव, फिर एक ने वीडियो कॉल कर बदली तस्वीर, कहा- अपनी मर्जी से आई, इधर दूसरी की तलाश जारी
- डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान, स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
- अश्लील डांस मामले में जांच पूरी, कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट, एसडीएम पर नियमों की अनदेखी का आरोप, इधर डांसर गिरफ्तार
- उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन: CM डॉ. मोहन ने महाकालेश्वर मंदिर के नए वेबसाइट का किया शुभारंभ, शंकर महादेवन के भजनों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन
- संगम की दिव्य धारा में 85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- ये दृश्य सनातन पुनर्जागरण का जीवंत उद्घोष

