
Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर जारी है, और फरवरी में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
चित्तौड़गढ़ सबसे गर्म, लूणकरणसर सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों में राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहा। इस दौरान चित्तौड़गढ़ में राज्य का सबसे अधिक तापमान 29.2°C दर्ज किया गया, जबकि लूणकरणसर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.4°C रिकॉर्ड किया गया।

राज्य के अन्य जिलों का तापमान
अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान धौलपुर में 12.0 डिग्री, अलवर में 10.5 डिग्री, अंता बारां में 9.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 09.8 डिग्री, फतेपुर में 6.4 डिग्री, करौली में 10.0 डिग्री, जोधपुर में 13.8 डिग्री, जयपुर में 15.7 डिग्री, गंगानगर में 6.2 डिग्री तथा माउंट आबू में अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया।
सोमवार को रहेगा शुष्क मौसम, फिर बदलेगा हालात
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बदलाव की संभावना है। अभी ठंड से राहत मिलने के संकेत नहीं हैं।
3 फरवरी से दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग ने 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इस दौरान पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के 21 जिलों में बारिश हो सकती है। संभावित प्रभावित जिले हैं। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव संभव है।
- पूर्वी राजस्थान: अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, पाली
- उत्तरी राजस्थान: श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जालोर
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन: पंकज लोचन मोहंती बने नए अध्यक्ष, 23 फरवरी को होगी घोषणा…
- रेलवे के सुपरवाइजर पर मामला दर्ज, ठेकेदार का बिल पास करने मांगी थी एक लाख की रिश्वत, CBI ने की कार्रवाई
- ओ भाई…ऐसा भी होता है क्या! दहेज में नहीं मिली THAR तो दूल्हे को आया बुखार, इधर दुल्हन और परिजन करते रहे बारात का इंतजार
- महाकुंभ में एक और रिकॉर्ड : प्रयागराज एयरपोर्ट में 650 चार्टर्ड फ्लाइट्स उतरीं, हवाई अड्डे पर भीड़ जैसी स्थिति
- CG Accident : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, कहीं चाचा-भतीजा तो कहीं मासूम की गई जान