वतभाटा। राजस्थान में झमाझम बारिश से चंबल नदी के बड़े बांध लबालब हो गए हैं। बांधों से रबी फसलों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। रबी फसलों में इस बार किसानों को भरपूर पानी मिलेगा। अनुमान के मुताबिक इस बार सरसों और गेहूं की बम्पर पैदावार होने की संभावना है।

गांधीसागर के एक गेट से छोड़ा जा रहा पानी

चंबल नदी के मध्यप्रदेश कैचमेंट में अच्छी बारिश से गांधीसागर बांध में लगातार हो रही पानी की आवक से बांध का एक गेट पिछले 30 घंटों से खुला हुआ है। गेट से 19 हजार 472 क़्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यहां विद्युत उत्पादन किया जाकर 3575 क़्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। राणा प्रताप सागर बांध में 15 हजार 206 क़्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। पन बिजलीघर से बिजली उत्पादन किया जाकर 9 हजार 272 क़्यूसेक पानी की निकासी जारी है। जवाहर सागर बांध से 12 हजार 571 क़्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

जानिए बांधों की भराव की स्थिति

गांधीसागर बांध का जलस्तर मंगलवार शाम 6 बजे भराव क्षमता 1312 फीट के मुकाबले 1311.20 फीट दर्ज किया गया। राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले 1157.38 फीट मापा गया। जवाहर सागर का जलस्तर भराव क्षमता 978 फीट के मुकाबले 974.20 फीट दर्ज किया गया। गांधीसागर बांध के एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।