लखनऊ. दो साल पहले मऊ विधानसभा क्षेत्र में सपा गठबंधन की रैली के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को गुजरात, सीएम योगी को गोरखपुर भेजने का दावा किया था. राजभर ने यहां तक कह डाला था कि मोदी-शाह को गुजरात नहीं भेज दिया तो वे अपने मां-बाप की औलाद नहीं. वहीं आज राजभर ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. इसको लेकर सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राजभर पर निशाना साधा है.

सपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर सुहेलदेव भारतीय समाज के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि अपने माता-पिता को भी अपमानित करने से पीछे नहीं रहे बरखुरदार… बता दें कि मऊ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘छह चरण में हम लोग सरकार बनाने से अधिक सीटें जीत चुके हैं. सातवें चरण का चुनाव हमारी धरती पर हो रहा है, इसलिए ये मेरी प्रतिष्ठा का प्रश्न है. इस नाते मैं कहना चाहता हूं कि एक-एक वोट साइकिल और छड़ी को देकर बता देना कि योगी तुझे गोरखपुर पहुंचाऊंगा, मोदी-शाह तुझे गुजरात नहीं पहुंचा दिया तो मैं अपनी मां-बाप की पैदाइश नहीं. तुझे घमंड था तो घमंड चकनाचूर कर दूंगा.’

इसे भी पढ़ें – शिवपाल यादव का ओपी राजभर पर बड़ा हमला, कहा- कब कहां चले जाएं कोई भरोसा नहीं

बता दें कि कई दिनों से चल रही अटकलों के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजभर के आने से एनडीए को मजबूती मिलेगी. इससे पहले 14 जुलाई को दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक