भरूच (गुजरात)। जामताड़ा के राजेश ने एक-दो नहीं, बल्कि 2 हजार से ज्यादा लोगों के खाते खाली कर दिए थे. इसके लिए उसने एक ही कंपनी के 1980 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया. इसका खुलासा भरूच साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक खातों की केवाईसी जानकारी अपडेट करने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी से पूछताछ में हुआ है.
भरूच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद तकनीकी विश्लेषण और मानवीय बुद्धिमत्ता के आधार पर जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि अपराध में शामिल मुख्य आरोपी राजेश मंडल झारखंड के जामताड़ा के दुधानी गांव का रहने वाला है. भरूच साइबर क्राइम टीम ने जामताड़ा में छापा मारा, जहां से 5 अक्टूबर, 2025 को राजेश मंडल को गिरफ्तार किया गया.
जामताड़ा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपी को भरूच लाया गया. वह फिलहाल 13 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर है. पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी राजेश मंडल पहले मध्य प्रदेश और झारखंड राज्यों में कई साइबर धोखाधड़ी के मामलों में वांछित था.