टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai vs Sarabhai) में रोसेश के किरदार निभा चुके एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) में देखा गया है. फिल्म में उन्होंने अनीत पड्डा (Aneet Padda) के पिता की भूमिका निभाया है. हाल ही में अब अपने एक इंटरव्यू में राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने दोनों नए स्टार्स के साथ अपने काम करने के अनुभव को शेयर किया है.

नए स्टार्स को लेकर राजेश ने किया खुलासा
बता दें कि हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने अनीत पड्डा (Aneet Padda) और अहान पांडे (Ahaan Panday) को लेकर बात करते हुए कहा- दोनों बहुत मेहनती और जमीन से जुड़े हुए हैं. वह दोनों कभी ‘नकचढ़े स्टार’ नहीं बनेंगे. अहान अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ के पहले शॉट के दौरान बहुत घबराए हुए थे. एक सीन में, जहां अहान को राजेश को एक बैग देना था, उन्होंने दूसरे-तीसरे टेक में शानदार प्रदर्शन किया था. शॉट के बाद सभी ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया, जिससे अहान को आत्मविश्वास मिला.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
अहान ने मांगी राजेश से माफी
अपने इंटरव्यू में राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने आगे कहा कि अहान की स्क्रीन प्रेजेंस और हीरोइज्म कमाल का है. एक बार जब डायरेक्टर मोहित सूरी को मनचाहा शॉट नहीं मिला, तो अहान ने राजेश से माफी मांगी, जो उनके समर्पण को दर्शाता है. राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने अनीत और अहान की परवरिश की तारीफ की और कहा कि दोनों अपनी सफलता को सहजता से लेते हैं. उनके अनुसार, नई पीढ़ी के ज्यादातर कलाकार अच्छी तरह तैयार और मेहनती हैं, जो आने वाले 25-30 साल तक इंडस्ट्री में छाए रहेंगे.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
वहीं, फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) की बात करें तो इसे यशराज फिल्म्स ने बनाया है. यह एक संघर्षशील संगीतकार कृष और महत्वाकांक्षी पत्रकार वाणी बत्रा की प्रेम कहानी है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिली है. इस फिल्म ने सातवें दिन तक कुल 154.38 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक