शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। चेक बाउंस के मामले में स्थायी वारंट पर घर से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान भाजपा नेता ने पुलिस के साथ अभद्रता की। उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई और गाली गलौज की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ब्यावरा देहात थाना और कोतवाली की टीम चेक बाउंस मामले में कोर्ट से जारी वारंट पर बीजेपी जिला कार्यालय मंत्री श्याम मंडलोई के घर पहुंची थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता ने हाथापाई की और गाली गलौज भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: एक और बीजेपी नेता का डर्टी कांड! महिला पुलिसकर्मी को जबरन गाड़ी में बैठाया, बुरी नीयत से पकड़ा और कहा- I LIKE U, केस दर्ज
वहीं पुलिस ने श्याम मंडलोई को हिरासत में लेकर ब्यावरा ले जाकर मेडिकल जांच कराई और फिर कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा है कि साल 2024 में उन्होंने ब्यावरा निवासी एक व्यक्ति को 9 लाख का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था। इस मामले में चार महीने पहले गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। हालांकि पुलिस ने अब तक मारपीट को लेकर अलग से कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में नवरात्रि को लेकर प्रशासन सख्त: पूजा पंडालों-गरबा स्थलों पर सीसीटीवी अनिवार्य, महिला वॉलंटियर्स और सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें