शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। विस्फोट होने से नगर परिषद के तीन कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाजे के बाद तीनों को भोपाल रेफर किया गया है।

यह पूरा मामला खिलचीपुर थाना क्षेत्र के पंडा जी बाग का है। जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद के कर्मचारी नपा वाटर वाक्स क्षेत्र में 200 केवी के पुराने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर रहे थे। इस दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। ट्रांसफार्मर के डीपी का तेल उछलने से तीन कर्मचारी झुलस गए।

ये भी पढ़ें: खेत जुताई के दौरान दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, गांव में पसरा मातम

ट्रांसफार्मर में विस्फोट के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तीनों कर्मचारियों को 108 एंबुलेंस से खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों कर्मचारियों को भोपाल रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें: कृषि अधिकारी के साथ मारपीट: ऑफिस में घुसकर 3 युवकों ने पीटा, FIR दर्ज

हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। वहीं इस घटना के पीछे अकुशल कर्मचारी के कार्य किए जाने की आशंका जताई जा रही है। ट्रांसफार्मर विस्फोट के बाद स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद की लापरवाही पर सवाल उठ रहे है। फिलहाल इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H