शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मॉकड्रिल का उल्लंघन किया गया। अधूरे मन से ब्लैकआउट की औपचारिकता पूरी गई। दरअसल, आधा शहर अंधेरा में रहा तो वहीं आधा शहर रोशनी से जगमगाता रहा। अधिकारियों के सरकारी बंगलों और शराब की दुकानों पर लाइटें जलती रही। ऐसे में आपदा आई तो मोर्चा कैसे संभालेंगे ? यह एक बड़ा सवाल है।
शुक्रवार को राजगढ़ जिले में मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान अधूरे मन से ब्लैकआउट की औपचारिकता को पूरा किया गया। मॉकड्रिल के दौरान शराब की दुकानों पर लाइट जलती रही और जाम छलकते रहे। शराब दुकान समेत अधिकतर जगहों पर पालन नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: NLIU ने बांग्लादेश से अनुबंध किया खत्म: ऑपरेशन सिंदूर में Bangladesh ने पाकिस्तान का दिया था साथ, 2 साल पहले हुआ था शैक्षणिक समझौता
जिले के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों के शासकीय बंगलो में भी लाइटें जलती रही। लोक निर्माण विभाग के कार्यालय सहित अन्य कई कार्यालयों मे रोशनी दिखाई दी। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि अगर भविष्य में कोई आपदा या आपातकालीन स्थिति आई तो कैसे मोर्चा संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: रीडर को सस्पेंड करने का निर्देश: तहसीलदार और लिपिक को नोटिस, ग्वालियर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई करने की कही बात
क्या है मॉकड्रिल
मॉकड्रिल एक अभ्यास की प्रक्रिया है। जिसमें वास्तविक जीवन की स्थितियों का अनुकरण कर, आपातकालीन तैयारी का परीक्षण किया जाता है। मॉकड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन स्थितियां आग, भूकंप या आतंकवादी हमला जैसे वास्तविक परिदृश्य बनाए जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें