राजगढ़। मध्य प्रदेश के मंत्री गौतम टेटवाल ने चलते-चलते एक दुकान से मूली उठाकर खाने लगे और अमरूद भी खाया। इतना ही नहीं हल्दी वाले से कहा कि एक किलो कार्यालय लेकर आना। मंत्री की इन हरकतों पर आसपास खड़े भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हंसने लगे। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप के राजगढ़ दौरे के दौरान खिलचीपुर नाके पर कृषि विभाग की ओर से जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का उद्घाटन हुआ। जिसमें राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने चलते-चलते एक स्टॉल से मूली उठा ली। अमरूद खाया और हल्दी वाले से कहा एक किलो कार्यालय लेकर आना। रिबन काटने के बाद जब सभी नेता जैविक हाट में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे, तभी मंत्री गौतम टेटवाल ने यह सब किया।
ये भी पढ़ें: मंत्रीजी की ‘टाइम मशीन’ वाली एंट्री! 100 साल पहले 1923 में बन गए थे MLA और मिनिस्टर, कांग्रेस का तंज- ये तो इतिहास से भी पहले मंत्री बन गए
हाल ही में एक और वीडियो हुआ था वायरल
इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ मंत्री नारायण सिंह पवार, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं मंत्री की इन हरकतों को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल हाल में एक और वीडियो वायरल हुआ था।
राजगढ़ के सारंगपुर में भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि ‘3 दिसंबर 1923 को मुझे विधायक बनाया गया। 25 दिसंबर 1923 को आप सबकी कृपा से मुख्यमंत्री ने मुझे मंत्री पद की शपथ दिलाई। मैं साफ कहना चाहता हूं कि ये पदवी सेवा का कार्य मुझे मिला है। हमने मुस्लिम क्षेत्र में भी साफ पानी देने का काम किया है।’ हैरानी की बात यह है कि उन्होंने यह बयान कागज़ पर पढ़कर दिया। इस पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



