शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में एक युवक शराब कारोबारियों के खिलाफ पेड़ पर चढ़ गया। दरअसल, युवक मनमाने दाम पर शराब बेचने जाने का विरोध कर रहा था। उसका आरोप है कि अधिक दामों में शराब का विक्रय किया जाता है। इतना ही नहीं बिल भी नहीं दिया जाता है। युवक के पेड़ पर चढ़ने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह मामाल राजगढ़ जिले का बताया जा रहा है। जहां मनमाने दाम पर शराब बेचने के विरोध में युवक पेड़ पर चढ़ गया। उसका आरोप है कि अधिक दामों में शराब बेची जाती है और बिल भी नहीं दिया जा रहा है। युवक का कहना है कि वह इसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुका हैं, लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
वहीं जैसे ही युवक पेड़ पर चढ़ा, आसपास के लोग जमा हो गए। भीड़ से किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल युवक को समझाइश देकर उसे पेड़ से नीचे उतार लिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक