संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा मिल गया है. सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अबू धाबी सरकार और लुलु समूह के अध्यक्ष और प्रबंध डायरेक्टर एमए यूसुफ अली को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है.

Rajinikanth

बता दें कि हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने प्रवास के दौरान, एक्टर ने लुलु समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली और इसके अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात किया था. फैन लुलु समूह के मालिक के साथ सुपरस्टार के संभावित सहयोग के बारे में अटकलें लगा रहे हैं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

रजनीकांत को मिला गोल्डन वीजा

वायरल हो रहे वीडियो में रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा कि “अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस वीजा की सुविधा देने और सभी सहयोग के लिए अबू धाबी सरकार और मेरे अच्छे दोस्त लुलु ग्रुप के सीएमडी श्री यूसुफ अली को मेरा हार्दिक धन्यवाद.”

इन फिल्मों में नजर आ चुके है रजनीकांत Rajinikanth

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म वेट्टैयान की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को टीजे ग्नानवेल ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर और दुशारा विजयन जैसे एक्टर नजर आएंगे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोनों की एक साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “थाला द ग्रेट रजनी के साथ फिर से जुड़कर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं .. वह बिल्कुल भी नहीं बदला है .. वही सरल, विनम्र, जमीन से जुड़ा हुआ दोस्त उसकी समतापमंडलीय महानता के बावजूद.