सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ से राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य का नहीं, वो भारत देश का नागरिक होना चाहिए यह पैमाना है. वहीं बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने दूसरे- दूसरे राज्यों के लोगों को बैठाया है. पहले बीजेपी इसका जवाब दें फिर दूसरे से पूछे.
राजीव शुक्ला का राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर हमारी कई प्राथमिकताएं हैं. छत्तीसगढ़ में कच्चा माल भरपूर है, उद्योग विकास की अपार संभावनाएं हैं. शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा काम किया गया है. अब उच्च शिक्षा में काम किया जाएगा. विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी.
राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला ने कहा कि ये मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता का सेवा करने का मौक़ा मिल रहा है, छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जहाँ तक विकास की बहुत गुंजाइश है. छत्तीसगढ़ की आवाज़ उठाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि मुखर और प्रखर आवाज़ संसद में होनी चाहिए. इन सब को ध्यान में रखते हुए जनता की समस्या को प्रमुखता से मैं संसद में उठाऊंगा, यहाँ के विकास के लिए पुरज़ोर कोशिश करूँगा.
उन्होंने कहा कि यहाँ कई प्राथमिकताएं हैं, एक तो है विकास है, रोज़गार के साधन जुटाना बहुत ज़रूरी है, इसके अलावा यहाँ उद्योग बहुत ज़रूरी है, यहाँ रो मटेरियल बहुत है. विकास की संभावना ज़्यादा है. सरकार ने यहाँ बहुत अच्छे स्कूल खोले हैं अब उच्च शिक्षा के स्तर भी बढ़े हैं.
तो वहीं BJP के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने हर राज्य में बाहर के लोगों को भेजे हैं, कोई मुर्ग़न है तमिलनाडु में मध्य प्रदेश एवं केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश रहा रहा है. इसका जवाब पहले दें, बिना सर्च किए बयान देते हैं, तो वहीं कहा कि राज्यसभा में चुनाव लड़ने के लिए दूसरे राज्य अपने राज्य होने का कोई पैमाना नहीं है, राज्यसभा में चुनाव लड़ने के लिए देश का होना ज़रूरी है.
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी राज्यसभा द्विवार्षिक कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 31 मई (मंगलवार) को निर्धारित की गई है. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 01 जून बुधवार को होगी. अथ्यर्थियों द्वारा नाम वापिस किए जाने की अंतिम तिथि 03 जून शुक्रवार को तय की गई है. मतदान 10 जून शुक्रवार को सबेरे 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित की गई है. मतगणना 10 जून को ही शाम 5 बजे से होगी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें