राजनांदगांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 22 जनवरी 2026 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. प्लेसमेंट कैम्प में शरमिन टैलेन्ट प्राईवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा टेक्निशियन के 10 पद एवं सुपरवाईजर के 20 पद तथा सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पद एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 5 पद के लिए भर्ती की जाएगी.
शहर में सूर्यसभा कल
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली के बिल को शून्य करने के लिए जिले में युद्ध स्तर पर सूर्यसभा का आयोजन किया जा रहा है. योजना के संबंध में जनमानस को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान की जा रही है.

कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सूर्यवर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्डों में 21 जनवरी से 2 फरवरी 2026 से सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सूर्यसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत 21 जनवरी को लखोली वार्ड कार्यालय, 22 जनवरी को नेहरू नगर, 23 जनवरी को नंदई, 27 जनवरी को लाल बाग, 28 जनवरी को ग्रीन सिटी कॉलोनी, 29 जनवरी को अनुपम नगर, 30 जनवरी को रिद्धी-सिद्धी कॉलोनी एवं 2 फरवरी को गौर नगर (पटरी पार) में सूर्यसभा का आयोजन किया जाएगा.
सूर्यसभा में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एवं सौर पैनल लगवाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. सूर्यसभा में अधिकारियों द्वारा आवेदन प्रक्रिया एवं पंजीकरण में सहायता की जाएगी. शासन द्वारा योजना के तहत सौर पैनल लगवाने पर दी जा रही अनुदान राशि, इंस्टॉलेशन, रखरखाव एवं कार्यप्रणाली सहित अन्य विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
धर्मांतरण पर चर्च के आय और खर्च की हो रही जांच
राजनांदगांव। ग्राम धर्मापुर में धर्मांतरण कराए जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डेविड चाको के खिलाफ धर्मांतरण मामले में शिकंजा करना शुरू कर दिया है. पुलिस द्वारा चर्च के हेडक्वार्टर, खर्च तथा वित्तीय प्रबंधन की जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी को थाना लालबाग अंतर्गत पुलिस चौकी सुकुलदैहन में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई. शिकायत में लगाए गए आरोपों के अनुसार ग्राम धर्मापुर में एक व्यक्ति द्वारा आश्रम / चर्च संचालन, नाबालिग बच्चों को रखने, तथा कथित रूप से धर्मांतरण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई थी.
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में पुलिस चौकी सुकुलदैहन, थाना लालबाग द्वारा आरोपी डेविड चाको के खिलाफ छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3, 4 एवं 5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी.
शिकायत में आश्रम / चर्च संचालन, नाबालिग बच्चों को रखने तथा कथित धर्मांतरण गतिविधियों से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए थे. जांच के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी डेविड चाको से गहन पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान पूर्व में जब्त किए गए ट्रैवल वाउचर्स, एकॉमोडेशन प्लान, विभिन्न पुस्तकें एवं अन्य दस्तावेजों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली जा रही है.
जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि आरोपी द्वारा प्रयुक्त कई महत्वपूर्ण पुस्तकें एवं प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई थीं. इन पुस्तकों को खरीदने हेतु प्रयुक्त धनराशि किस रूप में प्राप्त होती थी, उसका स्रोत क्या था, क्या इसके लिए किसी एजेंसी अथवा संस्था द्वारा भुगतान किया जाता था अथवा पुस्तकें सीधे उपलब्ध कराई जाती थीं, इन सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है.
विवेचना में यह भी सामने आया है कि आरोपी के अधीनस्थ स्तर पर कार्यरत कुछ ऑफिस बेयर्स, जो ग्रासरूट स्तर पर सक्रिय थे तथा जिनका पदनाम – “पॉल” बताया गया है, उन्हें ट्रैवल वाउचर्स के माध्यम से भुगतान किया जाता था. इस संबंध में यह जांच की जा रही है कि ये ट्रैवल वाउचर्स ऑनलाइन माध्यम से क्लेम किए जाते थे अथवा नगद, तथा इसके लिए धनराशि किस स्रोत से प्राप्त होती थी.
223 क्विंटल अवैध धान को किया गया जब्त
राजनांदगांव। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशनसार जिले में अवैध धान का परिवहन करने वाले एवं कोचियों व बिचौलियों के विरूद्ध मुस्तैदी के साथ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिले के अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला सीमाओं के चेक पोस्ट पर सघन जांच कर 223 क्विंटल अवैध धान एवं परिवहन में उपयोग हुए वाहन को जप्त किया गया है.
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आधी रात घुमका तहसील के ठेलकाडीह चौक में घेराबंदी कर कोण्डागांव से राजनांदगांव की ओर आर रहे संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें 140 क्विंटल धान बिना किसी वैध दस्तावेज के पाया गया. अधिकारियों ने अवैध धान सहित वाहन को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया.
छुरिया तहसील के ग्राम पंचायत हाटबंजारी में बड़ी कार्रवाई करते हुए रामस्वरूप के घर से 48 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया. यह धान महाराष्ट्र सीमा से लाकर बिना अनुमति के अवैध रूप से संग्रहित किया गया था. मंडी अधिनियम के नियमों के उल्लंघन के तहत कुमर्दा तहसील के ग्राम मुंजालकला में श्री भूषण देवांगन के पास से 35 क्विंटल धान जप्त किया गया. जिले में धान की अवैध आवक रोकने के लिए सीमाओं पर चेक पोस्ट सक्रिय किए गए हैं. बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन पाए जाने पर न केवल धान जप्त किया जाएगा, बल्कि संबंधित वाहन एवं व्यक्ति पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
स्वदेशी मेला 22 से
राजनांदगांव। भारतीय विपणन संघ द्वारा 22 जनवरी से 28 जनवरी तक स्टेट स्कूल में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने स्थानीय उत्पादों को मेले में स्थान देने हेतु अपनी सक्रिय भागीदारी तय करते हुए स्वदेशी मेले के एक भाग में बने डोम को स्थानीय उत्पादों के लिए आरक्षित किया है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कमलेश बैद ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के सपने को साकार करने के लिए स्थानीय उत्पादों को प्लेटफॉर्म देकर उनके उत्पादों को जन- जन तक पहुंचाने का बीड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाया है. उन्होंने कहा कि चेंबर का लक्ष्य है कि राजनांदगांव जिले के उत्पादक कर्ता इस मेले में अपना उत्पाद प्रदर्शित करके लाखों लोगों के बीच अपने उत्पाद की लोकप्रियता को बढ़ाए और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें.
चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महामंत्री अरुण डुलानी ने लघु उद्योग एवं हस्तशिल्प तथा महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों से आवाहन किया है कि अपने उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु स्वदेशी मेले में चेंबर ऑफ कॉमर्स इस योजना का लाभ अवश्य ले और अपने उत्पादों का स्टाल अवश्य लगाएं.
पार्रीखुर्द मंडई 21 जनवरी को
राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम पारीखुर्द में आगामी 21 जनवरी को मंडई का आयोजन किया गया हे . समस्त ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है. ग्रामीणों के मनोरंजन हेतु 22 जनवरी को दिन में भाठागांव ग्राम सिकोसा वालों का छत्तीसगढ़ी नाचा का प्रोग्राम रखा गया है.
रसोइयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ के आह्वान पर राजधानी रायपुर में रसोईयों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. हड़ताल पर बैठी रसोईया कलेक्टर दर पर वेतनमान, सेवा सुरक्षा और स्थायीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं.
संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 1995 से केंद्र सरकार की मध्याहन भोजन योजना के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में रसोईयां बच्चों को भोजन उपलब्ध करा रही हैं. वर्ष 2007 में योजना के विस्तार के बाद माध्यमिक शालाओं में भी रसोईयों की सेवाएं ली जा रही हैं.
शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के माध्यम से रसोईयों की नियुक्ति की गई, परंतु उन्हें आज तक न्यूनतम मजदूरी का लाभ नहीं मिल सका. ज्ञापन में उल्लेख है कि रसोईयां प्रतिदिन लगभग 5 घंटे कार्य करती हैं इसके बावजूद उन्हें नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


