Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News: नगर निगम की ओर से 10 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों पर डामरीकरण का कार्य कराया जा रहा था. मानव मंदिर चौक से गांधी चौक की ओर किए गए डामरीकरण में गड़बड़ी सामने आई. पहली ही बारिश में यह सड़क उखड़ गई. इस लापरवाही के सामने आने के बाद नगर निगम ने ठेकेदार मेसर्स संजय सिंगी फर्म को नोटिस जारी किया.

डामरीकरण की जांच करने के बाद ठेकेदार के अन्य टेंडर निरस्त कर दिए हैं. निगम की ओर से लंबे समय के बाद गुणवत्ता में समझौता किए जाने के मामले में कार्रवाई करने से दूसरे ठेकेदारों में हड़कंप मचा है. पत्रिका ने डामरीकरण के कार्य में की गई मनमानी को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कर नगर निगम के अफसरों को नींद से जगाया. आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तकनीकी अफसरों को जांच करने के निर्देश दिए.

संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. खबर है कि संतोषजनक जवाब नहीं आने व कार्य में लापरवाही पाए जाने की वजह से उक्त फर्म को जारी किए गए अन्य टेंडर निरस्त कर दिए गए. दरअसल आयुक्त ने भी डामरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया था. तकनीकी अफसरों की बैठक लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी. कहा था कि डामरीकरण में हुई गड़बड़ी के कारण नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है. तकनीकी अफसरों को जांच रिपोर्ट देनेकहा था.

डॉक्टरों की लापरवाही मामले में हर एंगल से हो रही जांच

राजनांदगांव. पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डायरिया पीड़ित युवती की मौत मामले में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. मामले में जांच के लिए कमेटी गठित है. जांच में देरी होने का आरोप लग रहा है पर पड़ताल करने पर पता चला कि कमेटी हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. जांच का दायरा आरोपों से घिरे डॉक्टरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि युवती की मौत के दौरान मेडिसीन विभाग में मौजूद रहे सभी जूनियर डॉक्टरों के साथ ही स्टाफ नर्सों का भी बयान होगा. मामले में लापरवाही के आरोपों से घिरे डॉक्टर पराग मेश्राम का सोमवार को बयान हो गया. डॉक्टरों को नोटिस देने वाले मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ. तिर्की को बयान के लिए मंगलवार को बुलाया गया है. डॉ. तिर्की के बाहर होने की वजह से बयान नहीं हो पाया था. जांच टीम में शामिल उप अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि जांच में यह भी पता लगा रहे हैं कि युवती को कौन-कौन सी दवाइयां दी गई. इलाज किस तरह से किया गया, यह भी पता लगा रहे हैं. विभाग में मौजूद नर्सों का भी बयान लेंगे. विभाग में ट्रीटमेंट संबंधित रिकॉर्ड होंगे, उसे में जांच में शामिल किया जाएगा. डॉ. जेठानी ने बताया कि जांच हर एंगल से कर रहे हैं. इसलिए देरी हो रही है पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

बिना सूचना के दूसरे राज्यों से आकर किराए से रह रहे सात संदिग्ध हिरासत में

राजनांदगांव. जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में बाहर से आकर ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व किराएदारों की जांच अभियान तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाकर बिना सूचना के दूसरे राज्यों से आकर यहां पर किराए पर रह रहे 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया. इन सभी के विरुद्ध धारा 128 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.

पुलिस के अनुसार अपराध पर लगाम लगाने पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने इस अभियान के तहत मोहमद सद्दाम खान पिता आमिरुद्दीन निवासी कोताना थाना बड़ौद जिला बागपत उत्तर प्रदेश, मोहमद जाकिर पिता नजीर निवासी कोताना जिला बागपत उत्तर प्रदेश, अययुब अली पिता नशीर, निवासी कोताना जिला बागपत उत्तर प्रदेश, शाहिद पिता वालियन निवासी कोताना, कासिम पिता अमीनु निवासी कोताना, मुस्तकीन पिता अनिसा निवासी कोताना व नसीम पिता शब्बीर निवासी नाग्लारै थाना कैराना, जिला शामली, उत्तर प्रदेशको हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिकों को किराएदार की जानकारी थाना में अनिवार्य रूप से दर्ज कराने, जानकारी नहीं देने पर मकान मालिक पर भी वैधानिक कार्रवाई करने, किराएदार का पूरा विवरण थाना में जमा करने के निर्देश दिए हैं.

हॉस्पिटल और बुनकर सोसाइटी भवन को लोकार्पण का इंतजार

छुईखदान. करोड़ों रुपए के लागत से सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित नया अस्पताल भवन व बुनकर सोसाइटी भवन कई माह से उद्घाटन की प्रतिक्षा कर रहा है. तत्कालीन विधायक स्व राजा देवव्रत सिंह ने नए अस्पताल भवन को स्वीकृत कराया था. इस नए अस्पताल भवन को पूर्ण होने के बाद कुछ भाजपा नेता अपने स्वार्थ सिद्धी के चलते पुराने अस्पताल को नहीं हटाने को लेकर विरोध कर रहे हैं. सेवादल जिला अध्यक्ष देवराज किशोर दास ने बताया कि भाजपा सरकार को बने दो साल होने हो गए.

उन्होंने कहा कि छुईखदान शहर विकास के लिए एक रुपए का एलाटमेंट भाजपा नेताओं द्वारा स्वीकृत नहीं कराया गया है. जबकि भूपेश बघेल सरकार में गिरीश देवांगन के प्रयास से छुईखदान में नवीन कृषि महाविद्यालय भवन, नया बुनकर सोसाइटी भवन व नया अस्पताल भवन के अलावा आत्मा नंद स्कूल भवन और महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करीब 100 करोड़ से भी अधिक की लागत से बनी है.

स्थानीय भाजपा नेताओं को विकास से मतलब नहीं

इन भवनों का अब तक किसी प्रकार का उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि छुईखदान के कुछ भाजपा नेता केवल सोशल मीडिया और चाटूकारिता की राजनीति तक ही सीमित हैं. इनको छुईखदान के विकास से कोई लेना देना नहीं है. पिछले दो साल में छुईखदान शहर के विकास के लिए सत्ताधारी नेताओं ने कुछ नहीं किया है. जबकि छुईखदान क्षेत्र के कांग्रेसी नेता गण हरसंभव प्रयास करते हुए छुईखदान क्षेत्र के विकास के लिए सदैव से प्रतिबद्ध थे.

अपर कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

राजनांदगांव. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का भव्य आयोजन शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में किया जाएगा. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने गुरुवार को शौर्य परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अतिथि, शहीद परिवार, पत्रकारों की बैठक व्यवस्था के संबंध में दिशा-निर्देश दिए. साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, मंच, साज-सज्जा, दर्शक दीर्घा, पेयजल, विद्युत, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्त्रस्म, रंगोली, पुरस्कार वितरण सहित अन्य आवश्यक तैयारी के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर एएसपी मुकेश ठाकुर, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बिजली दर वृद्धि कर निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने का खेल

राजनांदगांव. राज्य सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही बिजली की दरों में वृद्धि की है. बढ़ोतरी से हिसाब नहीं बना तो प्रदेश की जनता को हाफ बिजली दर के बिल को समाप्त कर 400 यूनिट को घटा कर 100 यूनिट तक हाफ चार्ज कर रही है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद अशोक फड़नवीस ने कहा कि असली वजह और कुछ है. डिजीटल मीटर लगाने घर-घर कौन सी कंपनी आ रही. किसी को बताने कि आवश्यकता नहीं है. सभी स्थानों पर मीटर लग जाने के बाद पूरी प्रदेश की सरकार बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपेगी. इसके बाद सारा कंट्रोल निजी हाथों में जा सकता है, जब तक राज्य सरकार आपको अधिक दर से बिजली के भुगतान की आदत डाल चुकी होगी ताकि की जनता निजी कंपनी का विरोध न कर सके. योजना पूरी सुनियोजित हो सकती है. आपको आने वाले समय में इस तरह के निर्णय के लिए तैयार रहना होगा. कहा कि जनता को गुमराह किया जा रहा है.

डीजे 150 मोटर साइकिल के साथ कल निकलेगी तिरंगा यात्रा

राजनांदगांव. गैंदाटोला भाजपा मंडल में तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक हुई. ग्राम पंचायत भवन में बैठक प्रभारी जागृति यदु जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई. गैंदाटोला मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक शक्ति केन्द्रों में तिरंगा यात्रा निकालने रूपरेखा बर्नाई गई. बैठक में प्रभारी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशव्यापी तिरंगा यात्रा ऽमोर तिरंगा मोर अभिमानऽ हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई. यह अभियान हर भारतीय के मन में तिरंगे के प्रति गर्व और आत्मीयता को जागृत करने का प्रेरणादायक माध्यम है. मंडल स्तरीय वृहद ऽतिरंगा यात्राऽ डीजे व 150 मोटर साइकिल के साथ 13 अगस्त को शक्ति केंद्र कल्लू बंजारी से शक्ति केंद्र से यात्रा निकलेगी.