Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update: राजनांदगांव. महाराष्ट्र के गोंदिया से राजनांदगांव आकर मोपेड वाहन की चोरी करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरतार किया है. आरोपी शुभम पिता विक्की राउत (25) निवासी गोंदिया (महाराष्ट्र) के खिलाफ धारा 303(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल कराया गया है. आरोपी आदतन बदमाश है, उसके खिलाफ गोंदिया जिले के विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज हैं. बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि आरोपी ने 31 जुलाई की रात तकरीबन 10 बजे मोपेड क्रमांक सीजी 08 जेड-1846 को चोरी कर लिया.


प्रार्थी की शिकायत पर आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद संदेही आरोपी शुभम को हिरासत में लेकर सती से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से मोपेड को बरामद कर लिया गया है.
यूनिवर्सिटी के लिए खेलने गई छात्रा फेल
राजनांदगांव. शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा को यूनिवर्सिटी के लिए खेलने जाना महंगा पड़ गया है. दरअसल बास्केटबॉल की खिलाड़ी उस छात्रा को प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित होने का हवाला देकर फेल कर दिया गया है.
गंभीर बात यह कि संबंधित छात्रा को कॉलेज प्रबंधन की ओर से तात्कालीक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी गई. अब विश्वविद्यालय से पत्राचार कर सुधार कराने का हवाला दिया जा रहा है. इस मसले को लेकर एनएसयूआई ने शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य को उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है.
एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने बताया कि साइंस कॉलेज में बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा का दुर्ग आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए बनी विश्वविद्यालयीन टीम में चयन हुआ. चयन के बाद छात्रा 24 फरवरी से कैंप में शामिल होने चली गई. वहीं से खेलने के लिए हरियाणा गई, इस बीच कॉलेज में मैथ्स की प्रायोगिक परीक्षा हुई, हालांकि उसने प्रोजेक्ट जमा किया था, लेकिन वायवा देने के समय अनुपस्थित होने पर उसे नंबर नहीं मिला और वह उस विषय में अनुतीर्ण हो गई है.
एनएसयूआई का कहना है कि किसी खेल में जाने वाले छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर उत्तीर्ण कियाज जाता है, लेकिन संबंधित छात्रा को फेल कर दिया गया है. एनएसयूआई प्रदेश सचिव ऋषभ निर्मलकर एवं विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर ने कहा कि यह दुर्भाग्य खिलाड़ी छात्रा को इस तरह मदद नहीं मिल रहा.
सरिया से भरे ट्रक की चोरी, डुंडेरा में दबोचे गए आरोपी
राजनांदगांव. हाइवे से लगे ग्राम राजा भानपुरी से १० टन सरिया लदे ट्रक को चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरतार कर जेल भेज दिया है. आरोपी अभिषेक पिता दिलीप भीवगडे (25) व अब्दुल जफर पिता अब्दुल अजर (32) दोनों निवासी नाका पारा डोगरगढ़ के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.
लालबाग पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी 31 जुलाई को मालवाहक 6 चक्का वाहन क्रमांक सीजी 08 एएस 3928 में 10 टन लोहे का सरिया लोड कर रायपुर से भानपुरी के लिए निकला था, उक्त गाड़ी को झा हार्डवेयर भानपुरी के सामने खड़ी कर ड्राइवर बिल देने गया. वापस लौटा तो गाड़ीगायब थी.
पतासाजी जानकारी मिली कि चोरी की गई गाड़ी को डोंगरगढ़ की ओर जाते देखा गया, इसके बाद पुलिस उक्त वाहन को डुंडेरा के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए वाहन एवं उसमें लोड 10 क्विंटल सरिया तथा चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल (जुमला कीमत १९ लाख 20 हजार) को जब्त कर लिया गया है.
मेडिकल में फार्मासिस्ट नहीं था, एक्सपायरी दवाइयां जब्त
राजनांदगांव. मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी जिले के चौकी ब्लॉक के बांधा बाजार व आमाटोला के औषधि प्रतिष्ठानों का औषधि निरीक्षक बृजराज सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सरकार मेडिकल स्टोर बांधा बाजार में औषधि नियमों का उल्लंघन पाया गया. सरकार मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया गया.
मेडिकल स्टोर में कालातीत दवाइयां व बड़ी मात्रा में फीजिशियन सैंपल भी पाए गए. मेडिकल स्टोर में स्टीरॉयड तथा अन्य दवाइयों के क्रय-विक्रय अभिलेख व बिक्री पंजी भी संधारित नहीं पाए गए. स्टोर में क्रय अभिलेख अव्यवस्थिति रूप से संगृहित पाए गए. निरीक्षक द्वारा फर्म को औषधि नियमों का तत्काल प्रभाव से अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया गया.
प्रकरणों में लापरवाही पर राजस्व अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी
खैरागढ़. संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक में जिले में चल रहे राजस्व संबंधी कार्यों की बिंदुवार समीक्षा में ई-कोर्ट में न्यायालयवार प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों, अविवादित एवं विवादित खाता विभाजन, नामांतरण, सीमांकन, व्यपवर्तन, त्रुटि सुधार (अ-7-3), भू-अभिलेखों में नामकरण (अ-7), वृक्ष कटाई अनुमति, नक्शा बटांकन, डिजिटल हस्ताक्षर, प्रमाण-पत्र जारी करने तथा किसान पंजीयन व डिजिटल फसल गिरदावरी से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई.
संभागायुक्त राठौर ने राजस्व से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने, आम नागरिकों को समय पर न्याय दिलाने भू-अभिलेखों में त्रुटियों को प्राथमिकता के साथ सुधारने, राजस्व अभिलेखों की सटीकता बनाए रखने, डिजिटल सिग्नेचर प्रक्रिया, नक्शा बटांकन, जियो-रिफरेंसिंग, स्वामित्व योजनांतर्गत वित सर्वेक्षण, वनभूमि सर्वेक्षण जैसे तकनीकी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने किसानों के पंजीयन और डिजिटल गिरदावरी के कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की बात कही, जिससे राज्य शासन की योजनाओं का लाभ समय पर किसानों तक पहुंच सके.
मामलों का निष्पक्ष निराकरण करेंगे
बैठक में संभागायुक्त राठौर ने कहा कि राजस्व मामलो में लापरवाही बरतने पर सभी राजस्व अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करते हुए जनहित से जुड़े सभी मामलों का निष्पक्ष और पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करें.
शराब बिक्री से मोहल्ले का माहौल बिगड़ा, महिलाओं ने थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई
डोंगरगढ़. नगर के वार्ड नंबर 21 में अवैध शराब बिक्री को बंद करने की मांग को लेकर वार्ड की महिलाएं विगत दिनों थाना पहुंचीं. महिलाओं ने शिकायत में बताया कि शुभम लारोकर द्वारा शराब का अवैध कारोबार बजरंग चौक हनुमान मंदिर के पास वार्ड 21 डोंगरगढ़ में किया जा रहा है. शराब पिलाने से नशे में धुत लोगों द्वारा गाली गलौज किया जाता है जिससे मोहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है. कई बार अवैध शराब बिक्री न करने की हिदायत दी गई. बावजूद इसके शुभम द्वारा पुलिस थाना व आबकारी विभाग में महीने में पैसा पहुंचाता हूं कहकर अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. महिलाओं ने थाने में शिकायत देकर शुभम के विरुद्ध प्रशासनिक महकमे से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. रामवती मंडावी, कांता उईके, आशा मंडावी, भारतीबाई, ममता यादव, संगीता यादव, पूर्णिमा, संगीता सहारे, कुमारी बाई यादव, भारती, बसंती यादव, पूर्णिमा यादव, रुखमणी यादव, सुमन मानिकपुरी, लागबती जानकी, हिना वाल्दे, दीपिका माधुरी, सुशीला संध्या, फुलेश्वरी बाई, काजल यादव, वैशाली कुरो, पूर्णिमा, प्रमिला हेमलता,आशा कामरी, चित्रा सहारे, सपना सहारे,रोशनी पटले, नगीना ढीमर, सुमरीत हेमलता उईके, ममता वरकेड, पुष्पा, आशा उईके सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.
शनिवार को सुबह स्कूल लगाने के पीछे मनोवैज्ञानिक कारण
खैरागढ़. शनिवार सुबह संचालित होने वाले स्कूलों का सुबह स्कूल संचालन प्रक्रिया को सरकार द्वारा बंद किए जाने के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया है.
फेडरेशन ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि शनिवार सुबह स्कूल संचालन पीढ़ियों से चला आ रहा था. इसके पीछे मनोवैज्ञानिक सोच के साथ पढ़ाई के अलावा नैतिक शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों पर जोर देना था. सरकार द्वारा 9 जुलाई 22 से शनिवार को सुबह स्कूल के साथ बैगलेस डे की शुरुआत की गई थी जो बहुत ही कारगर व असरकारी योजना थी. बच्चों को सामान्य कक्षा की दिनचर्या से अलग व्यावहारिक शिक्षा व अनुभवात्मक गतिविधि, योग, खेलकूद, सांस्कृतिक परंपरा, कलाकृतियां, गीत, अभिनय प्रदर्शन के लिए तनाव मुक्त एवं भय रहित माहौल मिल रहा था.
फेडरेशन पदाधिकारियों ने लोक शिक्षण संचालक को शनिवार शाला संचालन यथावत सुबह की पाली में रखने को लेकर जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान फेडरेशन के ज्योति अग्रवाल, शिवचरण वर्मा, भिखेन्द जंघेल, संजू कंवर,कौशल श्रीवास्तव, दुर्गेश सोनी, महेश वर्मा, तोकराम सिन्हा, दिगेश सिंह ,राजेश लोधी, युगल किशोर, हब्बू कंवर, लोकनाथ सहित फेडरेशन के सदस्य शामिल हुए.
केन्द्र सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर पर पहुंचाने का लक्ष्य
पटेवा. जिलाभाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में बुधवार को भाजपा घुमका मंडल के ग्राम पटेवा में पदाधिकारियों व कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत एवं महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, सौरभ कोठरी के द्वारा श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. अतिथियों का स्वागत भगवा गमछा पहनाकर किया गया.
मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने स्वागत उद्बोधन में जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि घुमका मंडल सभी कार्य को जिला के मार्गदर्शन में सभी पदाधिकारी की सहयोग से व सभी जनप्रतिनिधि के सुझाव के साथ शत प्रतिशत तय सीमा में बेहतर तरीके करेंगे. संचालन महामंत्री ललित साहू ने किया.
जिला महामंत्री सौरभ कोठारी, महामंत्री रविन्द्र वैष्णव ने भी सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मूलचंद भंसाली, जिला पंचायत सभापति किरण विनोद बारले, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा,मंडल महामंत्री ललित साहू मंडल उपाध्यक्ष ढालसिंग साहू, अश्वनी साहू, धनमत वर्मा,मंडल मंत्री पवन गायकवाड़, नूतन साहू मंडल कोषाध्यक्ष खेमलाल साहू सहकोषाध्यक्ष गोविंदा सेन, मीडिया प्रभारी तोसन सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे.
छात्रावास भवन के लिए मांग पत्र सौंपा
गंडई पंडरिया. नगर पंचायत गंडई में छात्रावास भवन की आवश्यकता है. गंडई अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र एवं विगत कई वर्षों से छात्रावास भवन की मांग पूरी नहीं हुई है. छात्रावास की स्वीकृति मिल जाने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में आसानी होगी. पार्षद दिलीप ओगरे, संजय मनहरे, जितेंद्र बंजारे ने प्रदेश अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व आरंग विधायक खुशवंत साहेब से छात्रावास भवन की स्वीकृति दिलाने की मांग की.
ईदगाह मैदान परिसर में वृक्षारोपण अभियान
शनिवार सुबह 11 बजे ईदगाह मैदान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव, जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील, शहर नगर निगम अध्यक्ष सहित मस्जिद कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे. इंतजामिया कमेटी हनफ़ी-मस्जिद गोल बाजार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन के माध्यम से 100 अशोक के पेड़ उपलब्ध कराए गए हैं. इन पौधों का रोपण ईदगाह परिसर के चारों ओर किया जाएगा, जिससे न सिर्फ परिसर की हरियाली बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों से अपील किया गया कि यह हम सभी का सामूहिक दायित्व है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वस्थ भविष्य मिल सके. इस नेक कार्य में सहभागी बनें और इस मुहिम को सफल बनाएं.