राजनांदगांव। अधो संरचना विकास के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन का विस्तार सुनिश्चित कराया जाना है, जिसके कारण 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक इतवारी एक्सप्रेस से लेकर आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

यह भी पढ़ें : CG News : राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का शीशा क्रैक, बड़ा हादसा टला

जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरे रेलवे लाइन को तुमसर यार्ड से जोड़ने का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है. इस कार्य के चलते अधिकांश ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 24 जनवरी से 31 जनवरी तक तुमसर रोड से छूटने वाली 58817 तुमसर रोड तिरोड़ी पैसेंजर नहीं चलेगी. 24 जनवरी से 31 जनवरी तक तिरोड़ी से छूटने वाली 58816 तिरोड़ी तुमसर रोड पैसेंजर का संचालन प्रभावित रहेगा.

24 जनवरी से 31 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन से छूटने वाली 58815 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी तिरोड़ी पैसेंजर नहीं चलेगी. 24 जनवरी से 31 जनवरी तक तिरोड़ी से छूटने वाली 58818 तिरोड़ी तुमसर रोड पैसेंजर नहीं चलेगी.

24 जनवरी से 31 जनवरी तक बालाघाट से छूटने वाली 68715 बालाघाट नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी तिरोड़ी मेमू नहीं चलेगी. 24 से 31 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी बालाघाट मेमू नहीं चलेगी.

28 से 31 जनवरी तक दुर्ग से छूटने वाली 68741 दुर्ग गोंदिया मेमू नहीं चलेगी. 28 जनवरी से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू नहीं चलेगी.

28 जनवरी से 31 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली 68744 नेताजी सुभाष चंद्रबोस इतवारी गोंदिया मेमू नहीं चलेगी. 28 जनवरी से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68742 गोंदिया दुर्ग मेमू भी नहीं चलेगी 128 से 31 जनवरी तक डोगरगढ़ से छूटने वाली 68711 डोगरगढ़ गोंदिया मेमू का संचालन भी प्रभावित होगा.

28 जनवरी से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68713 गोंदिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू नहीं चलेगी. 28 से 31 जनवरी तक इतवारी से छूटने वाली 168716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी गोंदिया मेमू भी नहीं चलेगी. 28 से 31 जनवरी तक गोंदिया से छूटने वाली 68712 दिया डोंगरगढ़ मेमू का संचालन भी प्रभावित रहेगा.

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां: मेंटेनेंस करके चलते 24 से 31 जनवरी तक तुमसर रोड के स्थान पर यह गाड़ी गोबरवाही से तिरोड़ी के लिए रवाना होगी. 78811 तुमसर रोड तिरोड़ी मेमू गोबर वाही तक चलेगी. 24 और 31 जनवरी तक बालाघाट से छूटने वाले 78814 बालाघाट तिरोड़ी गोबरवाही तक चलेगी.

बीच रास्ते में नियंत्रित होने वाली ट्रेन: मेंटेनेंस करके चलते बीच रास्ते पर कई ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से 29 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं तुमसर रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा. इसी प्रकार से 31 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एवं गोंदिया के बीच 40 मिनट नियंत्रित किया जाएगा.

खेत में मिला अधेड़ का शव

छुरिया। तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओडारबांध के समीप एक खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अधेड़ की मृत्यु किन कारणों से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

तुमड़ीबोड़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओडारबांध के समीप एक खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना आज दोपहर क्षेत्र के ग्रामीणों से मिली . मृतक की पहचान चिखली राजनांदगांव निवासी अर्जुन यादव उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में की गई है. अर्जुन यादव उस क्षेत्र में कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होग फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिक कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर गांव में कई तरह बातें भी सामने आ रही है.

मंडई मेले से पूर्व उपद्रव मचाने वाले बदमाशों पर कार्रवाई

छुरिया। मंडई मेला के पूर्व उपद्रव मचाने वाले दो बदमाशों के खिलाफ गैंदाटोला पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में शराब, जुआ व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर पैनी नजरी रखी जा रही हैं. इसके तहत आगामी ग्राम गैंदाटोला मंडई मेला को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. इस दौरान पूर्व शिकायतों पर जांच कर पूछताछ की जा रही थी.

असामाजिक तत्वों के द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए लड़ाई झगड़ा कर मरने-मारने पर उतारू हो गये . उपस्थित लोगों एवं पुलिस बल के द्वारा समझाने पर नहीं माने व अप्रिय घटना को रोकने हेतु अनावेदक की गिरफ्तारी का कोई विकल्प नहीं होने से आरोपी आकाश कुमार नेताम पिता चंद्रभान नेताम उम्र 23 साल तथा विशाल चंद्रवंशी पिता स्व. पेमन चंद्रवंशी उम्र 19 साल दोनों निवासी गैंदाटोला को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत ईश्त गासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया.

तहसील में पूर्व विधायक ने दिया धरना

छुरिया। धान खरीदी केन्द्र कुहीकला में टोकन कटने के बाद धान बेचने पहुंचे किसानों का धान नहीं खरीदे जाने से आक्रोशित किसान ट्रैक्टर में धान लोड कर पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू के साथ तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे.

मिली जानकारी अनुसार सेवा सहकारी समिति कुहीकला में टिपानगढ़ के दो किसान चंदू साहू एवं परसराम गोड़ जिनका बुधवार को सेवा सहकारी समिति कुहीकला में टोकन कटने के बाद धान खरीदी केन्द्र में धान बेंचने पहुंचे थे. जहां समिति प्रबंधक ने दोनों किसानों को टोकन के लिमिट से कम धान खरीदने की बात कही.

इससे परेशान किसानों ने तहसीलदार, पटवारी एवं नोडल अधिकारी से संपर्क साधा लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई . दिन भर से भूखे प्यासे परेशान किसानों ने पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू से संपर्क कर अपनी पीड़ा जाहिर की . शाम को पूर्व विधायक इन किसानों के साथ ट्रैक्टर में धान लोड कर तहसील कार्यालय के मेन गेट के समक्ष रख किसानों का तत्काल धान खरीदने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई.

उन्होंने कहा है कि टिपानगढ़ के राष्ट्र किसानों का टोकन होने के बाद भी धान नहीं खरीदा जा रहा है जो समझ से परे हैं. राजस्व अधिकारी किसानों के घर पहुंचकर जबरदस्ती धान की जानकारी लेकर रकबा समर्पण करा रहे हैं . विष्णुदेव सरकार अन्नदाताओं का अपमान कर रही है. जब तक किसानों का धान खरीदा नहीं जायेगा, तब तक चूल्हा चैकी लगाकर रातभर धरने पर बैठी रहेंगी.

तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे जाने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार विजय कोठारी एवं नायब तहसीलदार हसन सिद्धिकी ने पूर्व विधायक एवं किसानों को समझाने का भरसक प्रयास किया . लेकिन खबर लिखे जाने तक किसानों की धान खरीदे जाने की मांग पर वे अड़ी रहीं.

सांसद पांडे व महापौर मधुसूदन आज करेंगे स्वदेशी मेला का उद्घाटन

राजनांदगांव। भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वर्षों से प्रयासरत भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में स्वदेशी मेले का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को संध्या 6 बजे स्टेट स्कूल मैदान में होने जा रहा है.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन के इस अवसर पर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा, स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत सह संयोजक शीला शर्मा एवं निगम अध्यक्ष पारस वर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे. स्वदेशी मेले के संयोजक विनोद ढड्डा एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष योगेश बागड़ी ने बताया कि प्रदेश में संपन्न होने वाले प्रतिष्ठित स्वदेशी मेले का लोग वर्ष भर इंतजार करते हैं, जिसमें विविध स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल लगते हैं. सुई से लेकर बड़ी मशीनरी समानो के सभी उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है.

राज्य स्तरीय शाकंभरी महोत्सव 25 को

डोंगरगांव। स्थानीय कोसरिया मरार पटेल समाज के द्वारा राज स्तरीय शाकंभरी महोत्सव 2026 का आयोजन नगर के पटेल समाज भवन नया बस स्टैंड डोंगरगांव में 25 जनवरी रविवार को आयोजित किया गया है.

समाज के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जाएगा, जो प्रातः दस बजे शिव मंदिर साकेतधाम से प्रारंभ होगा और दोपहर एक बजे छात्रावास भवन में कलश यात्रा संपन्न होगी. वहीं दोपहर एक से दो बजे तक मां शाकंभरी माता पूजा अर्चना हवन एवं सामूहिक आरती पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा. दोपहर दो बजे से युवक- युवती परिचय सम्मेलन तथा दोपहर तीन बजे अतिथि आगमन होगा.

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, अध्यक्षता सुनील पटेल अध्यक्ष प्रदेश को पास छ. विशिष्ट अतिथि के रूप में टिकेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोंगरगाँव, सुयश नाहटा पूर्व उपज डोंगरगांव, गणेश साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष डोंगरगांव, रोशन यादव पूर्व पार्षद, महेंद्र वैष्णव, शोभना नीलेश पटेल जपं सदस्य डोंगरगांव, गोपाल पटेल उपाध्यक्ष को डोंगरगांव, रामजी माली पूर्व अध्यक्ष को पास डोंगरगांव होंगे.

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे उपस्थित होंगे. वहीं अध्यक्षता नैनसिंग पटेल जि को पास राजनांदगांव करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश गांधी पूर्व जिपं अध्यक्ष राजनांदगांव, जागृति चुन्नी यादव सभापति जिपं राजनांदगांव, अंजू त्रिपाठी अध्यक्ष नपं डोंगरगांव, लक्ष्मीनारायण गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नप डोंगरगांव, रामकुमार गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा डोंगरगांव, दीना पटेल अध्यक्ष मंडल भाजपा डोंगरगांव, पद्मिनी ठाकुर पार्षद मनबोधी पटेल पार्षद की उपस्थिति होगी.

अवैध शराब बेचते चार आरोपी पकड़ाए

डोंगरगढ़। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों में अवैध रूप से शराब बेचते चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से कुल 9 हजार रुपए की अवैध शराब जप्त आरोपियों के खिलाफ की गई. सभी आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

डोंगरगढ़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम मोनू निर्मलकर पिता नथू निर्मलकर उम्र 38 वर्ष निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ़, मनीष साहू पिता राजेश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अछोली, प्रकाश गोड़ पिता फसरा गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी खमतराई पथरा टोला डोंगरगढ़ तथा हेमलाल टंडन पिता दयाराम टंडन उम्र 39 वर्ष निवासी दर्राबांधा चिचोला बताए जाते है. पुलिस के अनुसार 21 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोनू निर्मलकर एवं मनीष साहू को ग्राम कटली कलकसा रोड, भैसरा मोड़ के पास हाई स्कूल के सामने घेराबंदी कर पकड़ा गया.

आरोपियों के कब्जे से 29 पाव देशी मसाला शराब कीमत 2,900 रुपए तथा एक काले रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल जप्त की गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. आरोपी प्रकाश गोड़ को ग्राम खमतराई पथरा टोला मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसके कब्जे से 12 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 960 रुपए तथा 20 पाव शोले देशी मसाला शराब 2 हजार रुपए तथा मोटरसाइकिल जप्त की गई. आरोपी हेमलाल टंडन को ग्राम मेढ़ा से पटपर रोड ईंट भट्ठी के पास पकड़ा गया. उसके कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 3,200 रुपए एवं मोटरसाइकिल जप्त की गई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

मोहड़, सिंगदई, हल्दी, मोहारा क्षेत्र में आज शाम नही होगी पानी सप्लाई

राजनांदगांव। इस ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने निगम सीमाक्षेत्र के पानी टंकियों की सफाई की जा रही है. टंकी सफाई की कड़ी में राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत सिंगदई मोहड टंकी (क्षमता 5.00 लाख लीटर) की सफाई कार्य किया जाना है, जिसके कारण सिंगदई मोहड टंकी नहीं भर पायेगी. इस वजह से उक्त टंकी से 22 जनवरी को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. 23 जनवरी शुक्रवार से पानी की सुचारू आपूर्ति की जायेगी.

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकाल में नगर वासियो को कराने साफ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर निगम सीमाक्षेत्र के पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है. इसी कड़ी में कल दिनांक 22 जनवरी गुरूवार को सिंगदई मोहड़ टंकी (क्षमता 5.00 लाख लीटर) की सफाई की जानी है. सफाई करने के कारण उक्त टंकी नही भर पाईगी, जिससे शाम के समय की सप्लाई बाधित होगी.

आयुक्त ने बताया सिंगदई कि मोहड टंकी (क्षमता 5.00 लाख लीटर) सप्लाई क्षेत्र मोहड़, ‘सिंगदई, हल्दी, मोहारा बस्ती एवं बजरंग नगर क्षेत्र में कल 22 जनवरी गुरूवार की शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, 23 जनवरी शुक्रवार को सुबह समय में पेयजल सप्लाई यथावत होगी. उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 को

राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को आयोजित 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए मेरा भारत मेरा वोट (माय इंडिया माय वोट) श्रीम निर्धारित किया गया है. इसका टैग लाईन इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी है.

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां मेरा भारत मेरा वोट (माय इंडिया माय वोट) थीम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

5 को बोईरडीह में भारत माता मूर्ति स्थापना दिवस

राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगांव जिले के ग्राम एवं पोस्ट भारत माता विलेज बोईरडीह में 25 जनवरी 2026, दिन रविवार को भारत माता मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. यह आयोजन बालकृष्ण रामधुनी मंडली के संगठन के 29वें वर्ष तथा भारत माता मूर्ति स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.