खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 28 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है. आमंत्रण पत्र में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचित विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का नाम अतिथि के रूप में शामिल नहीं किए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने कड़ा ऐतराज जताया है. कांग्रेस ने इसे न केवल विधायक बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान बताया है.

यह भी पढ़ें : Durg-Bhilai News Update: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से 8 लाख रुपए की ठगी… पोस्टर में फोटो नहीं छपने से नाराज युवक ने मारा चाकू… वैशाली नगर विस में अब मात्र 1 रुपए में मिलेगा पॉवर चश्मा… फरवरी के लिए बालोद से चावल मंगाने की तैयारी…

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अरुण भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी आमंत्रण पत्र शहर और जिले में व्यापक रूप से वितरित किया गया है किंतु उसमें क्षेत्र की जनप्रतिनिधि का नाम न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विरुद्ध है और जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम है.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर आम जनता में भी रोष व्याप्त है. पार्टी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दीक्षांत समारोह में विधायक का नाम सम्मानपूर्वक अतिथि के रूप में शामिल नहीं किया गया तो 28 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करेंगे और समारोह का बहिष्कार किया जाएगा. मामले को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

इस दौरान डॉ. अरुण भारद्वाज, दीपक देवांगन, सूर्यकांत यादव, महेश यादव, भारत चंदेल, पूरन साहू सहित कई कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप कर विरोध व्यक्त किया है, वहीं नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, युवातुर्क कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन, विधायक प्रतिनिधियों सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है.

हेलमेट वितरण, ड्राइविंग लाइसेंस शिविर 29 को

डोंगरगांव। सडक सुरक्षा माह और सड़क दुर्घटना में खो चुके अपने पिता की याद में हेलमेट संगवारी के संयोजक धर्मेन्द्र साहू द्वारा हेलमेट वितरित कर सड़क पर सुरक्षित चलने का संदेश दिया जाता है. डोंगरगांव प्रेस क्लब के सहयोग से उनके द्वारा यह कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है.

कार्यक्रम नगर के पुराना सरकारी अस्पताल परिसर में 29 जनवरी को जनजागरूकता हेतु वृहद रक्तदान शिविर, लर्निंग लाइसेंस, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है. हेलमेट संगवारी परिवार द्वारा प्रेस क्लब, नंदेश्वर गौशाला परिवार के सहयोग से शिविर आयोजित है.

बम्हनी – चारभांठा में विराट हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को

छुरिया। ब्लॉक मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बम्हनी – चारभांठा में आगामी 1 फरवरी रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उक्त हिंदू सम्मेलन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा.

कार्यक्रम की शुरुवात हिंदू देवी देवताओं के तैलचित्र पर पूजा अर्चना से होगा. सर्वप्रथम गांव की प्रमुख गलियों में माताओ बहनों के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी. उक्त कलश यात्रा गांव की प्रमुख गलियों से घूमते हुए हाई स्कूल मैदान, स्टेडियम के सामने पहुंचेगी. जहां पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम में रामायण मानस गायन भी होगा. सुप्रसिद्ध रामायण मंडली द्वारा प्रभु श्रीरामचंद्र जी की महिमा का बखान करते हुए मानव जीवन में उपयोगिता को बताई जाएगी. साधु संतों के द्वारा हिंदू समाज, पूजा पद्धति एवं रीति रिवाजो पर वक्ताओं एवं अतिथियों का उद्बोधन दिया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वक्ताओं एवं अतिथियों के द्वारा देशधर्म व संस्कृति पर संबोधन होगा.

गांधी जी निर्वाण दिवस 30 को मटन मार्केट बंद

राजनांदगांव। राज्य शासन के निर्देशानुसार गांधी निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 30 जनवरी दिन शुक्रवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे. नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है .

आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने, 5000 रूपये अर्थदण्ड वसूलने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है. उन्होंने समस्त स्वच्छता निरीक्षकों से कहा कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करे एवं अपने संबंधित क्षेत्रों में पर्यवेक्षण रखे .

आरके नगर पानी टंकी से आज शाम नही होगी पेयजल सप्लाई

राजनांदगांव। ग्रीष्म ऋतु के पूर्व निगम सीमाक्षेत्र के पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है. कुछ टंकियो की सफाई शेष है जिसमें से आर. के. नगर पानी टंकी (क्षमता 16.00 लाख लीटर) की सफाई कार्य किया जाना है, जिसके कारण आर. के. नगर उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पायेगा. इस वजह से उक्त टंकी से 28 जनवरी को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. 29 जनवरी गुरुवार सुबह से पानी सप्लाई यथावत रहेगी.

पानी टंकी सफाई के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर निगम सीमाक्षेत्र के पानी टंकियो की सफाई कराई जा रही है, ताकि नागरिको को ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके. इसी कडी में कल दिनांक 28 जनवरी बधुवार को आर. के. नगर पानी टंकी की सफाई की जानी है.

टंकी सफाई करने के कारण आर. के. नगर टंकी सप्लाई क्षेत्र आर. के. नगर, अनुपम नगर, सहदेव नगर, कौरिनभाठा, सर्किट हाउस, सृष्टि कालोनी, कुंज विहार कालोनी, गायत्रीकालोनी, जलतरंग कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर, आर्शीवाद कालोनी, हरिओम नगर, रिद्धी सिद्धी कालोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मीनगर, जीवन ए कालोनी, गांधी नगर, चंद्रा कालोनी एवं आशा नगर क्षेत्र में कल 28 जनवरी बुधवार की शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, 29 जनवरी गुरूवार को सुबह समय मैं पेयजल सप्लाई यथावत होगी. उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है.