Rajnandgaon-Khairgarh News Update : खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 19 से 21 नवंबर तक खैरागढ़ महोत्सव 2025 का आयोजन होने जा रहा है. एशिया के पहले संगीत विश्वविद्यालय के रूप में पहचाने जाने वाले इस संस्थान में तीन दिनों तक शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोककला और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुति का ऐसा अनूठा संगम होगा, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को नई पहचान देगा. आयोजन विश्वविद्यालय और संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संपत्र होगा.

पहले दिन 19 नवंबर को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि राजस्व व उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा आमंत्रित हैं. विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल रहेंगे. उद्घाटन दिवस पर अंतरराष्ट्रीय संगीत प्रस्तुति, तबला वादन, उपशास्त्रीय गायन और छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की रंगारंग झांकी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी. खैरागढ़ महोत्सव न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन है, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं, कला-वारसा, लोक आत्मा और आधुनिक सांगीतिक प्रयोगों का एक सशक्त मंच है.

21 नवंबर को समापन समारोह का आयोजन होगा. इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका होंगे. अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा द्वारा की जाएगी. अति विशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है. विशिष्ट अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा उपस्थित रहेंगी. अंतिम दिवस पर उस्ताद सिराज अली खान का सरोद वादन, पं. संजू सहाय का तबला, शमा भाटे का कथक नृत्य और कविता वासनिक का लोकसंगीत उत्सव होगा.

नाट्य-नृत्य संगम की प्रस्तुति 20 को होगी

महोत्सव के दूसरे दिन 20 नवंबर को मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डे होंगे. अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा करेंगी. विशिष्ट अतिथि नगर पालिका की अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, आर्यव्रत सिंह, मनीष पारख, अमित बरडिया और हरीश चंद जैन शामिल हैं. इस दिन पं. हरीश तिवारी का शास्त्रीय गायन, पं. बुधादित्य मुखर्जी का सितार वादन, दूधमोगरा गंडई की जीवंत लोक प्रस्तुति और राम की शक्ति पूजा का नाट्य-नृत्य संगम आयोजन की विशेष आकर्षण रहेगा.

8.50 करोड़ के संदिग्ध ट्रांजेक्शन मामले में 3 गिरफ्तार

राजनांदगांव. जिला खैरागढ़ हुईखदान-गंडई पुलिस को साइबर धोखाधड़ी संबंधी इनपुट प्राप्त हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन साइबर फ्रॉड से अर्जित करोड़ों रुपए के लेनदेन में संलिप्त तीन म्यूल खाता धारकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि समन्वय पोर्टल से मिली सूचना के परीक्षण में पाया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा खैरागढ़ के तीन खातों में ऑनलाइन ठगी से अर्जित अवैध धनराशि जमा की गई है. जिसमें यज्ञदत्त यादव 29 वर्ष निवासी खजरी थाना घुमका राजनांदगांव, भोजराम वर्मा 29 वर्ष और नारद रजक 28 वर्ष निवासी नवागांव कला थाना खैरागढ़ के खातों में कुल 8,65,16,376 रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया.

आरोपियों ने अपने बैंक खातों का उपयोग अवैध धन के हेरफेर के लिए किया. इस पर थाना खैरागढ़ में धारा 317(2), 317(4), 318 (4), 61(2)(pi) बीएनएस तथा 66-डी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई. मामले की निगरानी व खोजबीन के लिए विशेष टीम गठित की गई. कार्रवाई के दौरान सभी तीनों खाता धारकों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उन्होंने साइबर धोखाधड़ी में संलिप्तता स्वीकार की. आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. प्रकरण में अन्य की संलिप्तता के संबंध में जांच जारी है.

बंधक जमीन का सौदा कर 7 लाख की धोखाधड़ी

राजनांद‌गांव. बैंक में बंधक जमीन का विक्रय सौदा कर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई. गौरी नगर निवासी प्रार्थी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शेख आरीफ ने डोंगरगढ़ के पलांदुर में रहने वाले खेलावन वर्मा से जमीन का सौदा किया था. खेलावन की जमीन खैरझिटी में मौजूद है, जिसका सौदा 15 लाख रुपए में हुआ. इकरारनामा बनाकर आरोपी खेलावन वर्मा ने प्रार्थी से 7 लाख रुपए एडवांस लिए और 5 महीने बाद शेष राशि लेकर रजिस्ट्री की बात कही. लेलेकिन निर्धारित समय के बाद भी आरोपी ने जमीन का पंजीयन नहीं कराया. प्रार्थी ने जब उक्त जमीन की पतासाजी की तो जमीन पूर्व से ही बैंक में बंधक होना पाया. जिसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी खेलावन वर्मा पर मामला दर्ज कर लिया है.