Rajnandgaon-Khairagarh News Update : खैरागढ़ महोत्सव 2025 का आज अंतिम दिन है. समापन दिवस पर देश–विदेश से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से खैरागढ़ को फिर संगीत और संस्कृति के स्वर्णिम रंगों से भरेंगे.

बता दें कि महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर अमेरिका के प्रो. बेंजामिन बून और कुलपति प्रो. लवली शर्मा की विशेष जुगलबंदी, तबला वादक पं. गौरीशंकर कर्मकार, वृंदावन की गायिका विदुषी आस्था गोस्वामी, और सोनहा बदर समूह की प्रस्तुति हुई. 

बर्खास्तगी के बाद समिति प्रबंधक लौटेंगे काम पर!…

अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले एक पखवाड़े से अनिश्चितकालीन हड़ताल में डटे हुए सहकारी समिति प्रबंधकों में दो फाड़ की स्थिति निर्मित हो गई है. मांग पूरी नहीं होने के बावजूद जिले में तीन दर्जन से अधिक समिति प्रबंधक हड़ताल छोड़कर अब काम पर लौटने को तैयार हो गए हैं. कुछ प्रबंधकों ने गुरुवार से ही काम शुरू भी कर दिया है. वहीं अधिकांश शुक्रवार से समितियों में धान खरीदी करते नजर आ सकते हैं. हालांकि संगठन अब भी हड़ताल जारी रहने की बात कह रहा है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल धान की सरकारी खरीदी के पहले सोसायटी कर्मचारियों ने सूखत की भरपाई के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी. इस दौरान राज्य सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि सूखत की भरपाई सोसायटियों से नहीं की जाएगी. इस आश्वासन के बाद सोसायटी कर्मी हड़ताल से वापस लौटे थे. पिछले साल हुई धान खरीदी के बाद परिवहन समय पर नहीं किए जाने से सोसायटियों में रखा धान एक से दो फीसदी तक सूख गया है. सूखत की भरपाई के अलावा समय पर परिवहन कराने की मांग रखी गई थी. इसके अलावा प्रदेश के 2739 धान खरीदी केंद्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर की आउटसोर्सिंग भर्ती सरकार बंद कर लगभग 18 वर्षों से कार्यरत है. आउटसोर्सिंग बंद कर ऑपरेटरों के लिए विभाग तय कर नियमित किए जाने और एमपी की तर्ज पर प्रबंधकीय अनुदान तीन-तीन लाख रुपए पर समिति दिए जाने की मांग शामिल थी.

बर्खास्तगी के बाद टूटा संगठन

समिति प्रबंधकों की हड़ताल के बीच शासन के निर्देश पर जिले में की गई चार समिति प्रबंधकों के बर्खास्तगी कार्रवाई के बाद संगठन में दो फाड़ देखने को मिला. सख्त कार्रवाई को देखते हुए कई समिति प्रबंधकों ने हड़ताल से वापस आने का मन बना लिया था. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में भी हड़ताल पहले ही समाप्त हो गई थी. कर्मियों ने कलेक्टर जितेन्द्र यादव और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सचिन बघेल से मुलाकात कर हड़ताल से वापस लौटने का ऐलान किया.

खरीदी में तेजी, पहुंच रहे किसान

इधर अविभाजित जिले में गुरुवार को धान खरीदी में तेजी देखने को मिली. अब तक राजनांदगांव जिले में 4848 किसानों से 2.28 लाख क्विंटल, खैरागढ़ जिले में 2285 किसानों से 1.32 लाख क्विंटल और मोहला मानपुर जिले में 447 किसानों से 16545 क्विंटल धान की खरीदी कर ली गई है. खरीदी के साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य की राशि जारी किए जाने का काम भी शुरू हो गया है. वहीं लिंकिंग के जरिये कर्ज की वसूली का काम भी किया जा रहा है.

लाखों के चावल की अफरा-तफरी का आरोप

डोंगरगढ़. मार्केटिंग सोसायटी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सांठगांठ से चावल की अफरातफरी करने के साथ राशि का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. शहर की कई राशन दुकानों को आबंटित चावल को बाजार में बेच कर अधिकारियों ने राशि हजम कर लिया है. शिकायत के बाद जांच में अभी तक 5 से 6 लाख की गडबडी पकड़ में आई है लेकिन  अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. फूड इंस्पेक्टर सिद्धांत मिश्रा ने बताया कि कालकापारा और बुधवारी पारा की शासकीय राशन दुकान से तत्कालीन प्रभारी अधिकारी और चौकीदार ने सांठगांठ कर गोदाम से चावल निकालकर ऊंचे दाम पर बेच दिया. जांच के बाद गड़बड़ी की पुष्टि करते हुए फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एम भार्गव को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया. माह भर बीतने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि दबाव में मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

नहीं मिली जांच रिपोर्ट

अनुविभागीय अधिकारी एम भार्गव का कहना है कि उन्हे ऐसी कोई शिकार, नहीं मिली है और न ही जांच रिर्पोट मिली है. इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो विधिवत कार्यवाही की जाएगी.

कई दुकानों में गड़बड़ी

जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन राशन दुकानों में गडबडी को पुष्टि ऑडिट में होने के बाद मामले को रफादफा करने कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि धान खरीदी केन्द्र के निरीक्षक के रूप में भी पदस्थ उक्त अधिकारी के कार्यकाल में कई गडबडी सामने आई थी जिसकी अब तक जांच नहीं हो सकी है.

गांव में जुआं खेलने के चार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव. गांव में जुआं खेलने के मामले में सोमनी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से कुल 9370 रुपए एवं 52 ताश पत्ती जब्त किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम ठाकुरटोला तालाब के पास जुआं खेलने की सूचना पर स्टाफ ग्राम ठाकुरटोला रवाना हुए व मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया. इस दौरान आरोपी पप्पु सोनी 36 साल, नीलकंठ निषाद 36 साल, हेमंत साहू 24 साल व महेश कुमार मारकंडे 25 साल सभी निवासी ठाकुरटोला थाना सोमनी को 52 पत्ती ताश से जुआं खेलते पकड़ा गया. आरोपियों के पास एवं फड़ से कुल 9370 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया.