प्रमोद निर्मल,मानपुर। राजनांदगांव जिले के मोहला मानपुर के बुकमरका पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली घायल हुई थी. महिला नक्सली के कमर में गोली लगी थी. जिसका सूड़ियाल में इलाज हो रहा था. सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस उसे गिरफ्तार कर मानपुर लेकर आई है. मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगाव रिफर कर दिया गया है. घायल महिला नक्सली का नाम कमला है, जो कि बस्तर के सुकमा जिले से यहाँ पहुंची थी.

जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को मानपुर थाना क्षेत्र बुकमरका पहाड़ में जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. दरअसल शनिवार सुबह डीआरजी के जवान लोकल पुलिस के साथ मानपुर क्षेत्र में कोराचा पंचायत अन्तर्गत बुकमरका पहाड़ की तरफ सर्चिंग पर निकले थे. पहाड़ के ऊपर बुकमरका व सूड़ियाल गाँव के इर्द गिर्द नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर मुखबिर से सूचना पाकर पुलिस की टीम ने नक्सल ठिकाने में धाबा बोल दिया.

इसी दौरान पहाड़ के ऊपर जवानों को आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली गोलीबारी करते हुए घनघोर जंगलों का शहारा लेते हुए भाग खड़े गए थे. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामानों के अलावा कुछ नक्सल साहित्य व अन्य चीजें बरामद किया था. बता दें कि बीते 15 दिन के भीतर बुकमरका पहाड़ में दूसरी बार मुठभेड़ हुआ था.