Rajnandgaon News: राजनांदगांव. मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला लगातार सामने आने लगा है. मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमरी के नाटीपार से छुरिया डोंगरी मार्ग के मध्य 15 लाख रुपए से निर्मित पुलिया को जहां बिना सेंट्रिंग प्लेट लगाए ढलाई करने का मामला सामने आने के बाद अब मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हारी में 15 लाख रुपए से निर्मित पुलिया में ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप लगाया है.


ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार साहू ने स्पॉन में मिट्टी भरकर स्लैब की ढलाई कर दिया है. साइड सोल्डर को जगह जगह रिपेयर किया है. स्पॉन से मिट्टी अभी भी ठेकेदार के द्वारा निकाला नहीं गया है, जिससे पानी रुक जा रहा है. वहीं इस मामले में साइड इंजीनियर विक्की विश्वास ने आज सोमवार लगभग एक बजे बताया कि ठेकेदार को स्पॉन में मिट्टी भर कर ढलाई करने से मना किया गया, जिसके बाद ठेकेदार ने कहा कि सब चलता है और भी जगह किया हूं.
इंजीनियर ने और भी कहा कि मूल्यांकन करने से मना कर दिया हूं, तोड़कर बनाओ तब मूल्यांकन करूंगा, ठेकेदार मूल्यांकन करवाने इधर उधर से फोन करवा रहा है. इसके साथ ही इंजीनियर ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव से मेरी बात हुई है. सचिव ने कहा है कि एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया हूं, ठेकेदार का काम हम लोगों को पसंद नहीं आया.