Rajnandgaon News Update : छुईखदान. शराब के नशे में डीआई वाहन चालक ने रोड पर खड़े एक 4 वर्षीय मासूम बालक को अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है.

Bilaspur News Update

पुलिस के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 दिसंबर को शाम के समय बिजली विभाग में संलग्न डीआई वाहन के चालक रोशन कुमार पटेल पद्मावतीपुर की ओर जाते समय शराब के नशे ने ग्राम कुटेलीखुर्द बाजार चौक रोड पर खड़े बालक डिमांशु जंघेल (4 साल) को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. लगभग तीन मीटर दूर तक ले गया और गाड़ी को लेकर पद्मावतीपुर की ओर भाग गया. घायल बालक को शासकीय अस्पताल छुईखदान ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा चेक करने पर बालक डिमांशु जंघेल को मृत घोषित कर दिया. प्रार्थी भगवती जंघेल पिता जोहनराम जंघेल 32 साल साकिन कुटेलीखुर्द की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 281, 125 (ए), 105 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस ने की कार्रवाई

आदेशानुसार आरोपी को विवेचना के दौरान पुलिस ने डीआई वाहन के चालक आरोपी रोशन कुमार पटेल पिता तिरिथराम पटेल 31 साल निवासी ग्राम भठोरा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा हाल पता कुकुरमुड़ा को 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के उपजेल सलोनी भेजा गया.

हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड से मारपीट मामले में 3 गिरफ्तार

राजनांदगांव. मेडिकल कालेज अस्पताल के निजी सुरक्षा गार्ड और  सुपरवाईजर के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले तीन निजी एम्बुलेंस संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम विनय मेश्राम उर्फ पप्पु पिता स्व. दयाराम मेश्राम उम्र 40 साल, साहिल बंसोड़ पिता स्व.अरूण बंसोड़ उम्र 20 साल तथा हेमराज चौहान उर्फ भक्कु पिता स्व. प्रेमलाल चौहान उम्र 42 साल निवासी वार्ड नं. 43 जलधारा चौक थाना बसंतपुर बताये जाते हैं.

11 दिसंबर को मेडिकल कालेज अस्पताल राजनांदगांव के निजी सुरक्षा गार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि प्राईवेट एम्बुलेंस के संचालक पप्पू उर्फ विनय मेश्राम द्वारा अपने प्राईवेट एम्बुलेंस को अस्पताल के परिसर में अनाधिकृत रूप से खड़ी करने से मना करने पर प्रार्थी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गयी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध धारा 296, 115(2), 351(2),3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में तीनों आरोपी विनय मेश्राम उर्फ पप्पू, साहिल बंसोडू तथा हेमराज चौहान उर्फ भक्कु के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने पर उनकी विधिवत गिरफ्तारी की गयी. आरोपियों द्वारा गवाहों को पुनः धमकाने की सूचना पर पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

कॉलेज के 50 से ज्यादा छात्र फेल, केवल 1 पास 

राजनांदगांव. कमला कालेज में विगत दिनों अंग्रेजी विषय के पूरे के पूरे छात्र फेल हो गए है. कमला कालेज और साइंस कालेज के पचास से ज्यादा छात्रों में सिर्फ एक ही छात्र के पास होने की रिजल्ट सामने आने के बाद शिक्षा गुणवत्ता की पोल खुल गई है. इधर छात्रों ने दावा किया है कि परीक्षा में बेहतर कार्य किए जाने के बाद इतना खराब रिजल्ट आखिर कैसे आ सकता है. छात्रों ने रिजल्ट सामने आने के बाद कालेज प्रबंधन की लापरवाही की पोल खोल दी है. छात्रों ने साफतौर पर कहा है कि कमला कालेज में प्रोफेसर नियमित क्लास नही लेते और यहां नियमित प्राचार्य भी नही है. जिसके चलते पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है.

जानकारी अनुसार नवंबर माह में अंग्रेजी विषय को लेकर विवि द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए गए है. परीक्षा परिणाम में कमला कालेज और साइंस कालेज के पूरक परीक्षा में सिर्फ एक ही छात्र पास हुए है. जबकि पूरे छात्रों को फेल का रिजल्ट दे दिया गया है. विगत दिनों एनएसयूआई जिला महासचिव मिथलेश चंदेल के नेतृत्व में शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा गया. एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव ने बताया कि, वर्तमान दुर्ग यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए पूरक के परीक्षा परिणाम में अधिकांश छात्राएं अंग्रेजी के विषय में फेल हो गई. छात्रों का कहना है कि, उन्होंने परीक्षा अच्छे से दी है. फिर भी परिणाम उसके विपरीत है.

एक कुर्सी के लिए तीन तीन प्राचार्य

बताया जा रहा है कि कमला कालेज में पिछले लंबे समय से नियमित प्राचार्य नही है. यहां ओंकारलाल श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है. जबकि उनसे जूनियर को डीडीओ पावर देकर रखा गया है. हाल ही में विवि द्वारा एक आदेश जारी कर नए प्राचार्य की नियुक्ति की गई है. इस पत्र का जारी हुए दस दिन से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन नए प्राचार्य ने ज्वाइनिंग तक नही ली है. जिससे समझा जा सकता है कि कालेज की व्यवस्था किस दिशा जा रही है.

मवेशी तस्करी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव. पुलिस ने मवेशी तस्करी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों सहित नाबालिग बालक को हिरासत में लिया है. आरोपी दो वाहनों में छह मवेशियों को तस्करी कर ले जा रहे थे. तस्करी में प्रयुक्त मालवाहकों को जप्त कर लिया गया है. तस्करों के पास से 6 नग मवेशी भी बरामद किए गए.

चिखली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 12 दिसंबर को सुबह मवेशी तस्करी की सूचना मिलने पर चिखली पुलिस गौ सेवको के साथ ग्राम तिलई के पास खैरागढ़ की ओर जाते वाहनों की चेकिंग करने पर वाहन क्रमांक सीजी 22 एजी 1100 एवं सीजी 04 क्युजी 5390 को चेक करने पर दोनो वाहनो में तीन-तीन नग भैंस एवं भैंसी को ठूंस ठूंस कर ले जाते पाये गए. दोनों वाहनों में सवार सत्यप्रकाश धृतलहरे, मोहन दास मानिकपुरी, मनोज कुमार साहू और अपचारी बालक से पूछताछ करने पर मवेशियो को भाठापारा बलौदा बाजार से लांजी बालाघाट ले जाना बताया गया. किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होने की जानकारी देने पर तीन आरोपियों और एक नाबालिग बालकपर कार्रवाई करते हुए धारा 4,6,10 छ.ग. पशु परिरक्षण अधि. 2004, 11 पशु के प्रति कुररता अधिनियम 1960 के तहत् कार्यवाही कर तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अपचारी बालक को सरंक्षणात्मक अभिरक्षा मे भेजा गया है. आरोपियों के नाम सत्य प्रकाश धृतलहरे पिता धर्मेन्द्र धृतलहरे उम्र 20 साल निवासी दशरमा, मनोज कुमार पिता कार्तिक राम साहू उम्र 28 साल निवासी लाहोद एवं मोहनदास मानिकपुरी पिता चुलबुलदास उम्र 30 साल निवासी लाहोद जिला भाठापारा बलौदाबाजार बताये जाते हैं.