राजनादगांव। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. राजनांदगांव इलाके में पुलिस की नाक पर दम कर रखे चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने लाखों की चोरियों का खुलासा किया है. एक ही रात मे राजनांदगांव के अलग-अलग इलाके में घरों के ताले तोड़कर चोरी की थी. पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

शहर में चारों आरोपियों ने सूने मकानों को निशाना बनाय था. इंदौर से कार में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना में चोरी की मोटर सायकल का उपयोग किया गया था. चार आरोपियों से 4 लाख तीस हजार रूपये नगद, लगभग 18 तोला सोना, डेढ़ किलो के लगभग चांदी सहित घटना में प्रयुक्त वाहन क्रेटा बरामद किया है.

पुलिस की टीम ने सैकड़ों लोगों से पूछताछ की और लगभग 650 CCTV कैमरों का फुटेज चेक किया. आरोपियों ने घटना के समय आने जाने के लिए जिन-जिन रास्तों का इस्तेमाल किया था. पुलिस सुरागरसी करते उसी रास्ते पर बढ़ने लगी. चोरों ने घटना करने से पहले पेन्ड्री थाना लालबाग से एक मोटर साइकिल चोरी की, जिसे पुलिस को गुमराह करने CCTV फुटेज से बचने के लिए चोरी में इस्तेमाल किया.

इस प्रकार पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई कार क्रेटा एम0पी0 35 सीए0 3007 कीमती 900000/-, रू0 403000/- रूपये नगद 18 तोला सोना लगभग कुल कीमती 9 लाख रूपये , लगभग डेढ किलो चांदी कीमती 1 लाख रूपये, घटना में उपयोग किये मोटर साइकिल कीमती 50 हजार रूपये, कुल जुमला 23 लाख 50 हजार रूपये को आरोपियों के कब्जे से जब्त कर चोरीयां का खुलासा करने में सफलता हासिल की. उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल, थाना कोतवाली, थाना बंसतपुर, चौकी सुरगी टीम की भूमिका सराहनीय रही.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला