राजनांदगांव। जिले की पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. उसने राजनांदगांव की एक लड़की से एक्सटॉर्शन के मामले में नाइजीरिया के नागरिक को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, नाइजीरियन नागरिक और लड़की की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. आरोपी ने लड़की की फेसबुक फोटो को मॉर्फ कर अश्लील फोटोज पर लगा दिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही वो बार-बार उसे परेशान करता था. अपने पार्सल को छुड़ाने के लिए भी लड़की पर दबाव डालता था. एक बार पार्सल छुड़ाने के लिए 45 हजार तो दूसरी बार पार्सल छुड़ाने के लिए करीब लाख रुपए की डिमांड की गई.
लेकिन ब्लैकमेलिंग को लेकर लड़की तटस्थ थी और उसने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की. इसके बाद राजनांदगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और नई दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया.
आरोपी नाइजीरिया के चुकवुका का रहने वाला है और इसका नाम चिमेजी स्टेनली है. आरोपी के पास से नाइजीरिया का पासपोर्ट, 2 लैपटॉप, 5 डिजिटल मोबाइल, 4 मोबाइल और नाइजीरियन आई कार्ड बरामद हुआ है.