एक्टर अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया था. इसी बीच अब दिल्ली में इस फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया था. फिल्म के स्क्रीनिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के परिवार को सम्मानित किया और अरुण खेतरपाल को श्रद्धांजलि भी दिया है.

फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए राजनाथ सिंह

बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने फिल्म के कलाकार अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) से बात किया है. खुद रक्षा मंत्री ने अपने एक्स पर कुछ फोटोज शेयर किया है.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के साथ एक फोटो और अरुण खेतरपाल के परिवार के साथ स्टेज से एक फोटो अपने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ‘नई दिल्ली में फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर मैंने द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल (पीवीसी) के परिवार और उनके टैंक क्रू के परिजनों को सम्मानित किया. अरुण खेतरपाल ने 1971 के युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. फिल्म ‘इक्कीस’ उनकी बहादुरी को दर्शाती है और हमारे सशस्त्र बलों के साहस का सम्मान करती है. इस दौरान फिल्म ‘इक्कीस’ के कलाकारों के साथ भी मेरी बातचीत हुई. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं.’

बता दें कि अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) परमवीर चक्र से सम्मानित भारत के सबसे कम उम्र के सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल पर आधारित है. अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ही इस फिल्म में अरुण खेतरपाल के रोल में नजर आएंगे. तो वहीं उनके अपोजिट अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया नजर आने वाली है. इस फिल्म में जयदीप अहलावत, दीपक डोबरियाल, सिकंदर खेर, राहुल देव जैसे मंझे हुए कलाकार भी दमदार रोल में नजर आने वाले हैं.

Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna

धर्मेंद्र को देखकर इमोशनल हुए फैंस

फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के ट्रेलर में दिग्गज दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए थे. फिल्म में उन्होंने अरुण खेतरपाल के पिता की भूमिका निभाई है. पहले ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन अब इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.