दंतेवाड़ा. केन्द्रीय गृहमंत्री रजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने हिन्दुस्तान में कई मुख्यमंत्री देखे हैं. लेकिन डॉक्टर रमन सिंह जैसा मुख्यमंत्री उन्होंने नहीं देखा. राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों की चिंता दिल में लिए 24 घंटे विकास का सपना देखने वाला मुख्यमंत्री हैं रमन सिंह हैं. इसे छत्तीसगढ़ की जनता भी जानती है.
2003 की यादें ताजा की
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी होने के नाते वे साल 2003 में भी छत्तीसगढ़ के गांव गांव गए थे. तब वे यहां से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए थे. उस दौर में छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत बेहद खराब थी. जनता पेयजल के लिए तरस रही थी. और आज दंतेवाड़ा देख रहा हू ये डॉ रमन सिंह का करिश्मा है. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा की केन्द्र और राज्य की सरकारें जनता की भलाई के लिए क्या क्या कदम उठा रही हैं.
रमन के विकास को जमकर सराहा
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्मार्टफोन मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य है , जब 2000 में तीन राज्यों का गठन किया गया तब कहा गया था कि ये तीन राज्य विकास नहीं कर पाएंगे. यही लोग आशंका व्यक्त करते थे. लेकिन छत्तीसगढ़ ने विकास कर दिखाया कि भले ही हम छोटे राज्य हैं लेकिन विकास में बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. उन्होने कहा कांग्रेस के लोग आरोप लगाते हैं. जरा बता दे कि देश के इतिहास में एक भी मुख्यमंत्री ने ऐसा किया है कि एक रुपये किलो में चावल दे दे. इस तरह उन्होंने कई योजनाओं का उदाहरण देते हुए रमन सरकरा की सराहना की.