स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच बुधवार को मुकाबला खेला गया। जहां वर्षा से बाधित मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 10 रन से जीत हासिल कर ली, और सीजन-11 में अपने जीत का खाता भी खोल दिया।

टॉस का बॉस

मैच में टॉस का बॉस दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी गौतम गंभीर के कर रहे थे, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी अजिंक्या रहाणे।

राजस्थान की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई, और मैच काफी समय तक नहीं हो सका, जब बारिश रुकी, मैदान साफ हो गया, उसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए  6 ओवर में 71 रन का टारगेट मिला।

राजस्थान की ओर से रहाणे ने 40 गेंद में 45 रन बनाए, संजु सैमसन ने 22 गेंद में 37 रन बनाए, बटलर ने 18 गेंद में 29 रन बनाए, राहुल त्रिपाठी 11  गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी

दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों में शहबाज नदीम ने 2 विकेट निकाले, बोल्ट और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला।

दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दिल्ली की टीम को 6 ओवर में 71 रन का टारगेट मिला था। जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी। इस मैच में पारी की शुरुआत करने न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल उतरे, जहां मुनरो बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए, मैक्सवेल ने 12 गेंद में 17 रन बनाए, रिषभ पंत ने 14 गेंद में 20 रन की पारी खेली, क्रिस मोरिस ने जरूर 7 गेंद में 17 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत ना दिला सके, विजय शंकर 3 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। और इस तरह से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।

 राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने 6 ओवर में 71 रन के टारगेट को बचा लिया, राजस्थान की  ओर से उनादकट ने 2 विकेट निकाले, तो वहीं लाफलिन को 1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले संजु सैमसन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आईपीएल सीजन-11 में दोनों टीम

आईपीएल सीजन-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपना दूसरा मैच हार गई, अबतक दिल्ली की टीम अपने जीत का खाता नहीं खोल सकी है, पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया, तो वहीं दूसरे मैच में  अब राजस्थान रॉयल्स की टीम से हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की सीजन-11 में दूसरे मैच में ये पहली जीत है, पहले मैच में राजस्थान को सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने हराया था।