प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से गवाह उमेश पाल की मौत हो गई. इस गोली कांड की वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हमलावरों ने उसपर कई राउंड फायर किया इसके बाद फरार हो गए.

पूरी घटना धमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय की है. जहां उमेश पर सुलेम सराय स्थित उसके घर में घुसकर हमला किया गया है. वह साल 2005 में हुए BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड का गवाह थे. राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ है.

इसे भी पढ़ें- शादी के बहाने नाबालिग बहन की हो रही थी खरीद फरोख्त; भाई ने ऐसे बचाया, मेहमानों की जगह पहुंची पुलिस

बदमाशों ने वारदात के दौरान बमों का भी इस्तेमाल किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल घायल उमेश पाल व दो पुलिसकर्मियों को SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उमेश पाल और उनके एक गनर की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- यूपी में का बा…नेहा सिंह राठौर के समर्थन में उतरे ओपी राजभर, कहा- लोक गायिका पर मुकदमा असंवैधानिक

इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक रहे राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद व उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. घटना के मुख्य गवाह उमेश पाल ही हैं, जो पूजा पाल के करीबी हैं.

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है. राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं. राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल भी कई बार आशंका जता चुकी हैं कि गवाही को प्रभावित करने के लिए उमेश पाल की हत्या हो सकती है. उमेश पाल ने भी जान का खतरा बताया था.

इसे भी पढ़ें- CM योगी शनिवार को सभा को करेंगे संबोधित, आज नहीं मौजूद नेता प्रतिपक्ष

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक