भोपाल. मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बीजेपी-कांग्रेस के विधायक अबतक वोट डाल चुके है, बाकियों के वोट डालने का सिलसिला जारी है. Also Read Tik Tok को कैसे बढ़ावा दे रही ‘मोदी सरकार’
बसपा-सपा के विधायकों ने बीजेपी के पाले में वोटिंग की है. भोपाल विधानसभा में सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चलेगा. सात घंटे तक मतदान चलने के बाद शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और करीब 7-8 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, इसी बीच चारों तरफ कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के वोट की चर्चा है.
कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पीपीई किट पहनकर सबसे अंत में वोट डालने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक इनका मतपत्र भी अलग लिफाफे में रखा जाएगा और सबसे अंत में इसे गिनती में शामिल किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कुणाल के लिए विधानसभा में विशेष इंतज़ाम किए है.
वहीं कोरोना पॉजिटिव कुणाल के पीपीई कीट पहनकर वोट डालने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है.