Rajya Sabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 3 राज्यों में राज्यसभा की 15 सीटों के लिए आज मतदान हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, हिमाचल प्रदेश की एक सीट और कर्नाटक की 4 सीटें थी. हर जगह के चुनाव के परिमाण आ गए हैं. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में बड़ा मुकाबला 10 राज्यसभा सीटों के लिए रहा. 10 सीटों के लिए भाजपा ने 8 उम्मीदवार उतारा था, जबकि विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के 3 उम्मीदवार मैदान में थे. जिसमें से 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहरा और 2 सीटों में समाजवादी पार्टी के हिस्से में आई है.

वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद इकलौती सीट में बीजेपी को जीत मिली है. कर्नाटक की 4 सीटों में से तीनों सीटें कांग्रेस के खाते में आई और एक सीट बीजेपी के खाते में आई.

यूपी में 399 विधायकों में 395 ने डाला वोट

विधानसभा में मौजूदा संख्या बल 399 में 395 ने विधायकों ने वोट किया. जेल में बंद सपा के दो विधायक इरफान सोलंकी और आजमगढ़ के रमाकांत यादव के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी को वोट डालने की अनुमति नहीं मिली. मतदान के एक घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई. मतदान के दौरान सपा के 108 वोट थे लेकिन उसके दो विधायकों के जेल में होने और आठ विधायकों के वोट न देने के चलते सपा के 98 और कांग्रेस के दो व सुभासपा के एक बागी समेत कुल 101 मत मिले. उसके तीनों सदस्यों को जीतने के लिए 108 वोटों की जरूरत पड़ती. एक प्रत्याशी को जीतने के लिए 36 वोट चाहिए थे. नतीजतन सपा को कुल जरूरी मतों से सात वोट कम मिले. उसके पास तीसरे प्रत्याशी के लिए 27 वोट अतिरिक्त बचे थे लेकिन वह 9 वोटों का इंतजाम नहीं कर सकी.

राज्यसभा के कुल 56 में 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

अलग-अलग राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन इनमें 41 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, एल मुरुगन और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण का नाम शामिल है. निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसदों में बीजेपी को 20 सीटें मिली है. वहीं कांग्रेस ने 6 सीट, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 4 सीट, वाईएसआर कांग्रेस ने 3 सीट, राजद ने 2 सीट, बीजेडी ने 2 सीट और एनसीपी, शिवसेना, बीआरएस और जेडी (यू) ने एक-एक सीट अपने नाम किया.