रायपुर। राज्यसभा को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में निर्वाचन के दौरान कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देकर बीजेपी के चार मत निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू की ओर से चुनाव आयोग को दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी के विधायक बद्रीधर दीवान, प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशीला साहू और अशोक साहू ने निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किया है.
कांग्रेस के रिटर्निंग ऑफिसर रमेश वर्ल्यानी और राजेश तिवारी ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि मतदान के दौरान बीजेपी विधायक बद्रीधर दीवान, मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, रमशीला साहू और अशोक साहू ने अपने मतपत्र पार्टी के वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाया.
चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि वोटिंग एजेंट को आवाज देकर मतपत्र देखने की नौबत आ गई. निर्वाचन नियमों के तहत कोई भी मतदाता यदि अपना मतपत्र पार्टी के अधिकृत वोटिंग एजेंट को नहीं दिखाता तो वह मत अवैध माना जायेगा.