MP Manoj Jha warning to officers: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) अंतिम चरण में है। सभी पार्टियां अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इसी बीच राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अधिकारियों को कानून हाथ में नहीं लेने की चेतावनी दी है। एमपी मनोज झा ने कहा कि देश में सरकार बदलने वाली है। अधिकारी कानून को हाथ में न लें।
आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा और मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने पटना में राजद के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राज्य भवन से अधिकारियों से बात कराई जा रही है। अधिकारियों को सचेत हो जाना चाहिए कि व्यवस्था और सरकार दोनों बदल रही है। मनोज झा ने कहा कि अगर कानून तोड़ने की कोशिश कीजिएगा तो इस बार पटना से लेकर दिल्ली तक आपका प्रतिशोध होगा।
प्रधानमंत्री परहमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बोलते हैं कि आपका नल ले जाएगा, भैंस ले जाएगा, मंगलसूत्र छीन लेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ये भी कहा है कि भगवान ने उन्हें दूत बनाकर भेजा है। अगर हम लोग घर में बोलेंगे तो हमें डॉक्टर के पास ले जाया जाएगा, कहा जाएगा कि उनका दिमाग ठीक नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H