प्रतापगढ़. राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लगातार झूठे वायदो तथा मंहगाई व बेरोजगारी पर जरा भी नियंत्रण न कर पाने की विफलता से जनता का इससे भरोसा उठ गया है. कनार्टक विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस तरह से वहां लगातार रोड शो करने पर विवश हुए हैं, उससे यह तस्वीर साफ हो गई है कि पीएम को स्वयं पर भी विश्वास नही रह गया है.

कर्नाटक में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने झूठे वायदों, जुमलों के कारण जनता के बीच कनार्टक में पूरी तरह चुक गये दिखे हैं. कर्नाटक चुनाव मे भाजपा और उसके प्रधानमंत्री ने चार साल के राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के मुददे पर आखिर क्यों खामोशी ओढे रखी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार के 40 प्रतिशत कमीशन वाले भ्रष्टाचार का मुददा जनता में गर्म होने के कारण विधानसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी मुददाविहीन साबित हुए.

राज्यसभा सांसद ने सवाल उठाया कि विकास के मुददे पर भी पीएम मोदी का चुप रहना उन्हें भी कर्नाटक मे सत्ता विरोधी लहर का अंदाज दे गया. उन्होंने कहा, जिस तरह से हिमांचल प्रदेश के चुनाव में भी पीएम मोदी ने पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन वहां की जनता ने भाजपा के झूठ व फरेब को अस्वीकार्य करते हुए कांग्रेस की सरकार निर्वाचित की.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि कर्नाटक मे भी जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस को सरकार का जनादेश देने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर वहां के भाजपा विधायक के धमकी भरे आडियो वायरल होने को गंभीर ठहराते हुए कहा कि बीजेपी को कोई भी दलित चेहरा कभी पसंद नहीं रहा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी पर हर मोर्चे की विफल रही है.

इसे भी पढ़ें –