Karnataka Election Voting : कर्नाटक विधानसभा के लिए बुधवार को लोग मतदान करेंगे. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए इसे सेमीफाइनल माना जा रहा है, इस लिहाज से भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम खुला पत्र जारी किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा है कि आपने हमेशा मुझे प्यार और स्नेह से नहलाया है. यह मेरे लिए एक दैवीय आशीर्वाद जैसा लगता है. हमने ‘आजादी का अमृत काल’ में, हम भारतीयों ने अपने प्यारे देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमारा अगला उद्देश्य शीर्ष तीन तक पहुंचना है. यह तभी संभव है जब कर्नाटक तेजी से 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा.

हमने ‘आजादी का अमृत काल’ में, हम भारतीयों ने अपने प्यारे देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है. कर्नाटक अपनी दृष्टि को साकार करने के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने का इच्छुक है.

पीएम ने पत्र में कर्नाटक और इसके लोगों के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने लिखा कि कोविड-19 महामारी के दौरान, कर्नाटक को भाजपा सरकार के तहत विदेशी निवेश के रूप में सालाना 90,000 करोड़ रुपए से अधिक प्राप्त हुए. पिछली सरकार के तहत यह लगभग 30,000 करोड़ रुपये था. हम निवेश, उद्योग और नवाचार में कर्नाटक को नंबर 1 और शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता में नंबर 1 बनाना चाहते हैं.

प्रदेश के युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लिखा है कि भाजपा सरकार कर्नाटक में अगली पीढ़ी के शहरी बुनियादी ढांचे को बनाने, परिवहन को आधुनिक बनाने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए काम करना जारी रखेगी.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –